Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, लाल किला धमाके के बाद मोदी ने बुलाई सुरक्षा समिति की बैठक; भरूच में केमिकल कंपनी में हुआ विस्फोट, 3 की मौत, 24 घायल; साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news 12 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाल किला धमाके के बाद मोदी ने बुलाई सुरक्षा समिति की बैठक, पहलगाम हमले के बाद भी की थी मीटिंग

खबरें काम की | top news। । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल ने भाग लिया। यह बैठक दिल्ली के लाल किला धमाके के बाद हुई, जिसमें मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोदी ने इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद इस तरह की बैठकों का आयोजन किया था।

गुजरात के भरूच में केमिकल कंपनी में हुआ भीषण विस्फोट, 3 की मौत, 24 घायल

गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार रात एक केमिकल कंपनी के बॉयलर के फटने से भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की अन्य कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ। यह घटना सायखा गांव के पास जीआईडीसी स्थित विशाल फार्मा कंपनी में हुई।

एअर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे तुरंत वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुरक्षा एजेंसियां और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। जांच में फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर मिला, जिसमें "BOMB गुड बाय" लिखा था, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

न्यूयॉर्क को मुंबई जैसा बनाने का डर, अमेरिकी अरबपति ने ममदानी की जीत पर जताई चिंता

न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट अरबपति बैरी स्टर्नलिक्ट ने जोहरान ममदानी की आगामी मेयर पद की जीत पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ममदानी की लीडरशिप में न्यूयॉर्क का हाल मुंबई जैसा हो सकता है। स्टर्नलिक्ट का मानना है कि ममदानी के द्वारा किए गए वादे, जैसे किराया फ्रीज करना और मुफ्त बस सेवा, शहर के रियल एस्टेट सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं और धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ सकती है।

ट्रम्प का बड़ा बयान: अमेरिका में टैलेंट की कमी, विदेशी स्किल्ड वर्कर्स की जरूरत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका में कई अहम क्षेत्रों में टैलेंट की कमी है, जिससे विदेशी स्किल्ड वर्कर्स की आवश्यकता पड़ती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि H-1B वीजा की संख्या में कमी करने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अमेरिका में काम करने के लिए पर्याप्त टैलेंट नहीं है। इसके पहले ट्रम्प प्रशासन ने H-1B वीजा एप्लिकेशन फीस बढ़ा दी थी।

कंगना पर राजद्रोह का केस! किसान आंदोलन पर विवादित बयान के कारण कोर्ट में सुनवाई

आगरा कोर्ट में कंगना रनोट के खिलाफ किसानों के अपमान और राजद्रोह का मामला चलेगा। एक विशेष अदालत ने बुधवार को कंगना के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका स्वीकार की। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने 2024 में किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंची। 

गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, पार्टी में बड़ा बदलाव

उत्तराखंड कांग्रेस में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव हुए हैं, जिसमें गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे दूसरी बार इस पद पर आसीन होने वाले पहले नेता हैं। साथ ही, पार्टी ने 27 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और दो नई समितियों का गठन किया। 

मौसम पूर्वानुमान (13 नवंबर): मध्यप्रदेश का चढ़ेगा पारा, उत्तर भारत में बर्फबारी का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार, 13 नवंबर 2025 को कुछ राज्यों में हल्की बारिश होगी। कुछ अन्य क्षेत्रों में तापमान में बदलाव देखा जाएगा। उत्तर भारत में बर्फबारी की संभावना है। दक्षिण भारत में मानसून की हल्की बौछारें हो सकती हैं। वहीं, मध्य और पश्चिमी भारत में तापमान बढ़ सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ccs मौसम पूर्वानुमान डोनाल्ड ट्रम्प कंगना रनोट जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एअर इंडिया लाल किला top news खबरें काम की
Advertisment