Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, SIR के बाद 5 राज्यों की वोटर लिस्ट जारी, 1 करोड़ से ज्यादा नाम कटे; PM मोदी इथियोपिया से ओमान पहुंचे: फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 राज्यों में SIR के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 1 करोड़ से ज्यादा नाम कटे

खबरें काम की | top newsचुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की। स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत 1 करोड़ से ज्यादा नाम कटे, जो कुल मतदाताओं का 7.6% हैं। सबसे ज्यादा 58 लाख वोटर्स के नाम बंगाल में हटाए गए। इसके बाद दावा, आपत्ति और सुनवाई की प्रक्रिया शुरू होगी। SIR का दूसरा चरण फरवरी 2026 तक चलेगा, और अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।

PM मोदी का ओमान दौरा: फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन, भारत-ओमान रिश्तों को नई ऊंचाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया दौरे के बाद ओमान पहुंचे हैं, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री से मुलाकात की। अगले दिन, वे ओमान के सुल्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे। यह समझौता भारत के टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों के लिए फायदेमंद होगा। यह दौरा भारत और ओमान के 70 साल पुराने रिश्तों के जश्न के तौर पर है।

ट्रम्प ने 7 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया, 39 देशों को शामिल किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 और देशों पर पूरी तरह से यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे प्रभावित देशों की संख्या 39 हो गई है। यह कदम व्हाइट हाउस के पास अफगान शरणार्थी द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद उठाया गया। फिलिस्तीनियों पर भी रोक लगाई गई है, जबकि 15 देशों पर आंशिक प्रतिबंध लागू किया गया है। 1 जनवरी से प्रभावी यह नए प्रतिबंध, राष्ट्रीय सुरक्षा और वीजा ओवरस्टे की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लागू किए गए हैं, हालांकि एथलीटों और राजनयिकों को छूट दी गई है।

मौसम पूर्वानुमान (18 दिसंबर): मध्यप्रदेश में छाएगा कोहरा, दक्षिण-पूर्वी भारत में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 दिसंबर 2025 के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast ) जारी किया है। पूरे भारत में मौसम में हल्के से मध्यम बदलाव की संभावना है। उत्तर भारत में ठंड में बढ़ोतरी होगी, जबकि दक्षिण भारत में हल्की बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट और हवा की गति में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लोकसभा में 'VB-जी राम जी' बिल पर चर्चा, कृषि मंत्री शिवराज ने रोजगार बढ़ाने की बात की

लोकसभा में 18 दिसंबर 2025 को 'VB-जी राम जी' बिल पर चर्चा शुरू हुई। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बिल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन की जाएगी। उनका दावा है कि यह बिल गांवों को गरीबी से मुक्त करेगा। वहीं, कांग्रेस सांसदों ने इस बिल के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। इस चर्चा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंबी बहस की संभावना जताई, और आवश्यकतानुसार रात तक कार्यवाही चलने की बात कही।

नादिया में आइसक्रीम फैक्ट्री में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बुधवार को एक आइसक्रीम फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई। मृतक संतोष रॉय (60) फैक्ट्री के सह-मालिक थे। पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री 2 महीने से बंद पड़ी थी, और यहां मशीनों को हटाया जा रहा था। इसी दौरान हॉट-मिक्स मशीन में विस्फोट हुआ, जिससे रॉय की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली में प्रदूषण के चलते 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, मजदूरों को ₹10,000 मुआवजा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते, भाजपा सरकार ने बुधवार से सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का नियम लागू किया है। इसके अलावा, दिहाड़ी मजदूरों को ₹10,000 मुआवजा देने की घोषणा की गई है। दिल्ली के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह नियम गुरुवार से लागू होंगे, जबकि आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है। साथ ही, 18 दिसंबर से GRAP-4 के तहत दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगेगा।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया आतंकी हमले पर आरोपों को झूठा बताया, भारत-इजराइल की साजिश का दावा

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले को लेकर अपनी बेवजह बदनामी पर विरोध जताया। सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इसे भारत और इजराइल की साजिश बताया। उनका कहना था कि हमलावर को पाकिस्तान से जोड़ने का उद्देश्य उसकी छवि को खराब करना था। तरार ने आरोप लगाया कि बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाए गए, और यह झूठी खबरें खासकर भारत और इजराइल में फैलायी गईं। उन्होंने पूछा कि इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी और क्या माफी मिलेगी?

मौसम पूर्वानुमान एसआईआर PM मोदी डोनाल्ड ट्रम्प top news खबरें काम की
Advertisment