/sootr/media/media_files/2025/12/26/top-news-10-2025-12-26-21-53-08.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 8 की मौत, 21 घायल
खबरें काम की | top news: सीरिया के होम्स शहर में जुमे की नमाज के दौरान इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद में हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद में विस्फोटक उपकरणों से यह धमाका हुआ, जबकि वहां बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद थे। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और घायलों को अस्पतालों में भेजा गया। फिलहाल, हमले के कारणों की जांच की जा रही है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या, यूनिवर्सिटी में गोली मारी, आरोपी फरार
कनाडा के टोरंटो में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के पास 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना टोरंटो में 2025 की 41वीं हत्या है और कैंपस के पास होने से छात्रों में डर का माहौल है। पुलिस ने बताया कि हत्या 23 दिसंबर को दोपहर में हुई और आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के तीन दिन पहले भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की भी हत्या हो चुकी थी।
मोहन भागवत बोले- भारत को सिर्फ सुपरपावर नहीं, बल्कि विश्वगुरु भी बनना चाहिए
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति में भारतीय विज्ञान सम्मेलन (BVS) के उद्घाटन में कहा कि भारत का विकास निश्चित है, लेकिन हमें केवल सुपरपावर ही नहीं, बल्कि विश्वगुरु भी बनना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि धर्म और विज्ञान में कोई टकराव नहीं है, बल्कि दोनों की मंजिल एक ही है। धर्म को उन्होंने ब्रह्मांड और प्रकृति के चलने के तरीके के रूप में परिभाषित किया। इससे पहले, भागवत ने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन किए और सम्मान प्राप्त किया।
केरल में भाजपा ने बनाई इतिहास, तिरुवनंतपुरम में पहली बार मेयर बने वीवी राजेश
केरल में भाजपा ने इतिहास रचते हुए तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पहली बार अपना मेयर चुना है। भाजपा के वीवी राजेश ने 51 वोटों से जीत हासिल की, जिसमें एक निर्दलीय पार्षद का समर्थन भी शामिल था। इस चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के पी शिवाजी को 29 और कांग्रेस के केएस सबरिनाथन को 19 वोट मिले। यह जीत केरल में पिछले 45 सालों से चले आ रहे वामपंथी शासन के खिलाफ भाजपा की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पाकिस्तान ने LoC पर तैनात किए एंटी-ड्रोन सिस्टम, भारत के ऑपरेशन सिंदूर जैसा डर
पाकिस्तान ने पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिए हैं। रावलकोट, कोटली और भिंबर सेक्टर में काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (C-UAS) तैनात किए गए हैं, जो दुश्मन के ड्रोन को पहचानने और नष्ट करने के लिए काम करते हैं। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई कर सकता है, जिसके चलते 30 से ज्यादा एंटी-ड्रोन यूनिट्स को तैनात किया गया है।
यूपी में SIR ड्राफ्ट ने हिलाई राजनीति, 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कटे
उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम काटे गए हैं। अब तक 15 करोड़ 44 लाख मतदाता थे, जिसमें से 1.26 करोड़ वोटर्स यूपी से बाहर चले गए, जबकि 45.95 लाख की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट वोटर्स हैं, और 9.37 लाख ने फॉर्म नहीं भरे। फाइनल ड्राफ्ट 31 दिसंबर को जारी होगा। इससे पहले 11 राज्यों से 3.69 करोड़ नाम हटा दिए गए हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट का अहम फैसला: भारत रत्न और पद्म अवॉर्ड्स उपाधि नहीं, नाम के आगे पीछे नहीं लग सकते
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा कि भारत रत्न, पद्म श्री, पद्म भूषण, और पद्म विभूषण जैसे नागरिक सम्मान उपाधि (टाइटल) नहीं हैं, और इन्हें किसी के नाम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। कोर्ट ने यह टिप्पणी एक याचिका में की, जिसमें पद्म श्री से सम्मानित डॉ. शरद मोरेश्वर हार्डिकर का नाम केस टाइटल में जोड़ा गया था। जस्टिस सोमशेखर सुंदरेसन की बेंच ने इसे कानूनी तौर पर गलत ठहराया।
भारत का बांग्लादेश में हिंदू हत्या पर कड़ा बयान, ललित मोदी और माल्या को लाने का वादा
भारत ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस हत्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और अपराधियों को जल्द सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की भी निंदा की। इसके अलावा, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सरकार भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या को वापस लाने के लिए काम कर रही है।
भारत का नया ब्रह्मोस मिसाइल वर्जन तैयार, दिल्ली से इस्लामाबाद को बना सकेगा निशाना
भारत की सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का नया वर्जन तैयार किया जा रहा है, जो अब और भी शक्तिशाली होगा। इसकी रेंज 450-800 किलोमीटर तक होगी, जिससे दिल्ली से इस्लामाबाद को निशाना बनाना संभव होगा। फिलहाल इसकी रेंज करीब 300 किलोमीटर है, लेकिन नए वर्जन में इसकी मारक क्षमता और रफ्तार में सुधार किया जा रहा है। ब्रह्मोस का हल्का वर्जन भी विकसित किया जा रहा है, जो सुखोई लड़ाकू विमान के नीचे फिट होगा। 2027 तक इसका परीक्षण हो सकता है।
कोलकाता में हिंदू संगठनों का बांग्लादेश डिप्टी हाई-कमीशन तक विरोध मार्च, सुवेंदु अधिकारी और साधु-संतों का शामिल होना
कोलकाता में बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या और अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन तक रैली निकाली। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और 1000 साधु-संतों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें दीपु चंद्र दास की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us