/sootr/media/media_files/2025/10/03/top-news-3-october-2025-10-03-21-06-27.jpg)
Photograph: (thesootr)
संभल में नमाज के बाद खुद तोड़ी मस्जिद: यूपी में हाई अलर्ट, बरेली में इंटरनेट बंद
खबरें काम की | top news | उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांति से पढ़ी गई, लेकिन सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया। बरेली और अन्य संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। संभल मस्जिद के बाहर पुलिस चौकसी रही, वहीं मस्जिद तोड़ने का प्रयास भी हुआ। प्रदेश के सभी 75 जिलों में पुलिस अलर्ट है, और सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के 12 विमानों को किया तबाह, IAF चीफ का खुलासा
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 12 विमान तबाह किए गए, जिसमें 6 विमान हवा में गिराए गए और 6 अन्य एयरबेस पर नष्ट किए गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी दावे केवल अफवाहों की तरह हैं, उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है।
मोरक्को में Gen-Z का प्रदर्शन, बोले- हॉस्पिटल नहीं और वर्ल्ड कप पर 10 अरब डॉलर फूंक रहे; 3 की मौत, 1000 गिरफ्तार
मोरक्को में GenZ का गुस्सा लगातार भड़क रहा है, जहां युवा स्वास्थ्य और शिक्षा सुधारों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है, जिसमें रबात में बैंकों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। आगादिर में पुलिस की गोली से 3 युवाओं की मौत हो गई, जबकि 1000 से ज्यादा गिरफ्तार हुए। सरकार 2030 फीफा वर्ल्ड कप पर 10 अरब डॉलर खर्च कर रही है, जबकि अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं।
सेना प्रमुख का कड़ा संदेश: अब संयम नहीं, पाकिस्तान को सोचना होगा भूगोल में रहना है या नहीं
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर के पास सैन्य छावनी में जवानों से कहा कि अब भारत संयम नहीं रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे की कार्रवाई में पाकिस्तान को यह सोचने पर मजबूर किया जाएगा कि उसे भूगोल में अपनी जगह बनानी है या नहीं। जनरल द्विवेदी ने आतंकवाद को संरक्षण देने के खिलाफ चेतावनी देते हुए जवानों को पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया।
निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान: भारत 2047 तक बनेगा डेवलप्ड इकोनॉमी, 8% ग्रोथ रेट जरूरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत मौजूदा वैश्विक संकटों के बावजूद अपनी जीडीपी ग्रोथ को बनाए रखेगा। उन्होंने बताया कि भारत का लक्ष्य 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनना है, इसके लिए 8% ग्रोथ रेट आवश्यक है। नई दिल्ली में चौथे कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान सीतारमण ने यह भी कहा कि भारत बाहरी दबावों को झेलने और व्यापार-ऊर्जा असंतुलन को सुलझाने में सक्षम है।
यूपीएससी में सिलेक्शन का दृष्टि आईएएस ने किया था झूठा विज्ञापन, CCPA ने लगाया 5 लाख का जुर्माना
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने दृष्टि आईएएस कोचिंग पर ₹5 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के भ्रामक विज्ञापन पर है। दृष्टि IAS ने दावा किया था कि उसने 216+ उम्मीदवारों को चयनित कराया है। CCPA के अनुसार, विज्ञापन में संस्थान की भूमिका और पाठ्यक्रम की जानकारी छिपाई गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (4 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश में हल्की और पूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 04 अक्टूबर के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) को लेकर विशेष जानकारी दी है। इस दिन पश्चिमी तट पर भारी बारिश का अनुमान है, वहीं उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बारिश और तूफान का खतरा है। मध्य और दक्षिण भारत में सामान्य मौसम रहेगा, जबकि उत्तर भारत में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। इस लेख में हम आपको विभिन्न राज्यों और शहरों के मौसम की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
करूर भगदड़: मद्रास हाईकोर्ट ने SIT गठित की, पार्टी को जिम्मेदारी से भागने नहीं दिया जाएगा
मद्रास हाईकोर्ट ने करूर भगदड़ मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अगुआई तमिलनाडु पुलिस के IG असरा गर्ग करेंगे। कोर्ट ने तमिलगा वेत्री कजगम (TVK) पार्टी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि घटना के बाद माफी तक नहीं मांगी गई, और पार्टी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
भारत का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप: PoK में निर्दोषों पर हमले, 12 की मौत
भारत ने पाकिस्तान पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना PoK में बर्बरता कर रही है, जहां हाल ही में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दमन किया गया। 5 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक 12 लोग मारे जा चुके हैं, जो महंगाई और सरकार की नीतियों के खिलाफ थे।
छत्तीसगढ़ में बनेंगे तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, 1077 करोड़ रूपए की मंजूरी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की की अगुवाई और राज्य सरकार की स्वास्थ्य शिक्षा नीति के अनुरूप छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और मनेंद्रगढ़ में नए सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण की मंजूरी दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...