Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बांग्लादेश में 12 दिन में तीसरी हिंदू हत्या: शॉट गन से मारी गोली; 2026 में भारत-PAK युद्ध की आशंका: टकराव की वजह कश्मीर। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (13)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बांग्लादेश हिंसा: 12 दिन में तीसरी हिंदू हत्या: सिक्योरिटी गार्ड को साथी ने गोली मारी

top news | खबरें काम की : बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड बजेंद्र बिस्वास (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना 12 दिनों में बांग्लादेश में हिंदू की तीसरी हत्या है। सोमवार शाम को सुलताना स्वेटर्स लिमिटेड फैक्ट्री में हुई इस हत्या में आरोपी नोमान मिया (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी पर थे, जब नोमान ने बिना किसी कारण के बजेंद्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

2026 में भारत-पाक युद्ध की आशंका: कश्मीर में आतंकी गतिविधि बनेगी टकराव की वजह

अमेरिकी थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) ने चेतावनी दी है कि 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना है। CFR की रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने से दोनों देशों के बीच टकराव हो सकता है। भारत और पाकिस्तान ने अपने हथियारों की खरीदारी को बढ़ा दिया है, जिससे तनाव और भी बढ़ा है। भारत ने 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी, जबकि पाकिस्तान भी नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने की कोशिश कर रहा है।

ट्रम्प की चेतावनी: ईरान पर फिर हमला करेंगे, हमास को हथियार छोड़ने की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान चेतावनी दी कि अगर ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम फिर से शुरू किया, तो अमेरिका उस पर बड़ा हमला कर सकता है। साथ ही, ट्रम्प ने फिलिस्तीनी संगठन हमास को भी धमकी दी, कहकर कि अगर उसने हथियार नहीं डाले, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह बयान फ्लोरिडा के मार-ए-लागो एस्टेट में हुई मुलाकात के दौरान आया।

सऊदी अरब का यमन में हवाई हमला: UAE से आ रही थी हथियारों की खेप

सऊदी अरब ने यमन के मुकल्ला पोर्ट पर हवाई हमला किया, दावा करते हुए कि UAE से आ रहे जहाजों में हथियार और सैन्य वाहन थे। सऊदी अरब का आरोप है कि ये हथियार अलगाववादी गुट सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) को दिए जा रहे थे, जो शांति के लिए खतरा बन सकते थे। UAE ने इन आरोपों का खंडन करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण यमन में 90 दिन की इमरजेंसी घोषित की गई है।

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन: राजनीति में उठापटक भरा सफर

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का मंगलवार सुबह 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ हफ्तों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। खालिदा ने 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उनके राजनीतिक जीवन में पाकिस्तानी सेना द्वारा नजरबंदी, हमले और आंदोलनों का सामना किया। वे पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं।

चीन ने स्टारलिंक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया, बिना लाइसेंस इस्तेमाल पर कार्रवाई

चीन ने अपने समुद्री क्षेत्र में इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के इस्तेमाल पर कार्रवाई की है, इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए। रिपोर्ट के अनुसार, चीन में स्टारलिंक पर प्रतिबंध है और कंपनी के पास वहां सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस नहीं है। चीनी अधिकारियों ने कहा कि विदेशी जहाजों को चीन के क्षेत्र में आते ही स्टारलिंक टर्मिनल्स का इस्तेमाल बंद करना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई, गर्लफ्रेंड अवीवा बेग का फोटोग्राफी शौक

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। दोनों सात साल से एक-दूसरे के साथ हैं और फोटोग्राफी के शौकिन हैं। सगाई के बाद यह कपल परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर गया। अवीवा की मां नंदिता बेग ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का इंटीरियर डिजाइन किया था। सगाई में केवल परिवार के करीबी सदस्य शामिल थे, हालांकि सगाई की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

शाह ने ममता पर किया हमला, ममता बोलीं- शकुनि का चेला आया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल सरकार घुसपैठ को रोकने में नाकाम रही है। इसके जवाब में ममता ने शाह को "शकुनि का चेला" बताते हुए निशाना साधा। ममता ने सवाल उठाया कि अगर बंगाल से ही घुसपैठिए आते हैं, तो पहलगाम और दिल्ली हमले के पीछे कौन था? दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी चुनावी माहौल को और गरमाने का काम कर रही है, जबकि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में होने हैं।

अहमदाबाद में सोशल मीडिया पोस्ट पर दो गुटों में पथराव, पुलिस ने ड्रोन से पकड़े उपद्रवी

अहमदाबाद के साणंद के कालाना गांव में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुरानी रंजिश के कारण दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दिए। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कई उपद्रवी खेतों में छिप गए थे, लेकिन पुलिस ने ड्रोन की मदद से 40 से ज्यादा लोगों को पकड़ा और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है।

प्रियंका गांधी अमित शाह ममता बनर्जी डोनाल्ड ट्रम्प top news भारत-पाक युद्ध बांग्लादेश हिंसा खालिदा जिया खबरें काम की रेहान वाड्रा
Advertisment