Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, केंटकी में कार्गो प्लेन क्रैश, 9 की मौत, 1.5 लाख लीटर तेल फैला; MP में हल्की तो तमिलनाडू और केरल में भारी बारिश का अलर्ट। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news 5 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंटकी में कार्गो प्लेन क्रैश, 9 की मौत, 1.5 लाख लीटर तेल फैलने से इलाका बंद

खबरें काम की | top newsअमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को लुईविल में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए हैं। UPS की फ्लाइट 2976, जो मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई के लिए रवाना हुई थी, हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के बाद विमान से डेढ़ लाख लीटर तेल फैल गया, जिससे आग की लपटें उठीं। पुलिस ने एयरपोर्ट के 8 किमी के दायरे में लोगों को घर से न निकलने का आदेश दिया है।

मौसम पूर्वानुमान (06 नवंबर): मध्यप्रदेश में हल्की तो तमिलनाडू और केरल में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) मौसम ने 06 नवंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है। दक्षिण भारत में भारी बारिश और ठंडी हवा की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान है। पश्चिम भारत में मौसम गर्म रहेगा, और पूर्वी भारत में आंधी-तूफान के संकेत हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका में 4 करोड़ लोगों की फूड सप्लाई रुकी: ट्रम्प की जिद से हुआ सबसे लंबा शटडाउन

अमेरिका में 1 अक्टूबर से शुरू हुआ सरकारी शटडाउन अब अपने 36वें दिन में प्रवेश कर चुका है, जो अब तक का सबसे लंबा शटडाउन बन चुका है। इसके कारण 4 करोड़ अमेरिकी नागरिकों की फूड स्टैंप सहायता रुक गई है, जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं और कर्ज लेकर जीवन यापन कर रहे हैं। ट्रम्प की जिद और स्वास्थ्य देखभाल प्रोग्राम की सब्सिडी बढ़ाने से इंकार करने के कारण सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं हो पा रहा है, जिससे संकट बढ़ गया है।

राहुल गांधी का आरोप- बिहार में ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’, हरियाणा में वोट चोरी का खुलासा

बिहार में पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चलाया जा रहा है, और इसके तहत वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने हरियाणा के चुनावों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि वहां भी वोट चोरी की गई थी। उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल की फोटो के साथ दावा किया कि चुनाव में धोखाधड़ी की गई, जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

NISAR सैटेलाइट 7 नवंबर से शुरू, भूकंप और सुनामी जैसी आपदाओं का पूर्वानुमान देगा

ISRO और NASA के संयुक्त प्रयास से बने NISAR सैटेलाइट को 7 नवंबर से ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। 30 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने के बाद, यह सैटेलाइट भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व सूचना देने में सक्षम होगा। 

मिर्जापुर में ट्रैक पर हादसा: 2 बहनों समेत 6 महिलाएं कालका एक्सप्रेस से कटकर मारी गईं

यूपी के मिर्जापुर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब कालका एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 6 महिलाओं की मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल थीं। हादसा चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहां भीड़ के कारण महिलाएं ट्रैक पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गईं। शवों के टुकड़े 50 मीटर तक बिखर गए। यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए। मरने वालों में ज्यादातर मिर्जापुर और सोनभद्र की महिलाएं थीं।

यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2026 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी। परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। छात्रों को अब तैयारी के लिए आधिकारिक तारीखों का स्पष्ट अनुमान मिल गया है, और वे अब अपनी पढ़ाई के हिसाब से योजना बना सकते हैं।

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, डोनाल्ड ट्रंप के लिए ये बोले

New york. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। उन्हें 50.4% वोट मिले। एंड्रयू कुओमो 41% वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। कर्टिस स्लिवा को 7.1% वोट मिले। ममदानी फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर के बेटे हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जोहरान ममदानी यूपी बोर्ड राहुल गांधी अमेरिका मौसम पूर्वानुमान प्लेन क्रैश top news खबरें काम की
Advertisment