बदलेगा ट्रैफिक : अमित शाह रविवार को आएंगे इंदौर, ये रास्ते डाइवर्ट और ये रहेंगे बंद

गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर आएंगे। इसके चलते वीआईपी मूवमेंट वाले रास्तों पर सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक बस, भारी वाहन और व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। देखिए कौन से रास्ते डायवर्ट और कौन से रहेंगे बंद...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बदलेगा ट्रैफिक : गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर आएंगे। इसके चलते वीआईपी मूवमेंट वाले रास्तों पर सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक बस, भारी वाहन और व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे। देखिए कौन से रास्ते डायवर्ट और कौन से रहेंगे बंद...

सुबह 9 बजे से लागू हो जाएगा प्रतिबंध 

14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे में पितृ पर्वत, रेवती रेंज, बीएसएफ कैंपस, उज्जैन रोड और आर्ट एंड कामर्स कॉलेज में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उनके आने पर सुबह 9 बजे से कुछ महत्वपूर्ण रास्तों पर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार 14 जुलाई को वीआईपी मूवमेंट वाले रास्तों पर सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक बस, भारी वाहन और व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों पर रहेगा वीआईपी मूवमेंट

अमित शाह इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कारीडोर चौराहा होते हुए पितृ पर्वत जाएंगे। सुपर कारिडोर चौराहा से बांगड़दा, लवकुश चौराहा अरविन्दो हास्पिटल, रेवती रेंज क्षेत्र- सुपर कारिडोर, एमआर 10 ब्रिज, चन्द्रगुप्त मौर्य, बापट चौराहा, सयाजी, विजयनगर चौराहा, एलआईजी, पलासिया चौराहा, व्हाइटचर्च चौराहा, जीपीओ, नवलखा, आर्ट एंड कामर्स कालेज भंवरकुआं तक वीआईपी मूवमेंट रहेगा।

ऐसी रहेगी 14 जुलाई की ट्रैफिक व्यवस्था...

  • मेघदूत गार्डन क्षेत्र, चौपाटी और अन्रू व्यावसायिक संस्थानों पर वाहन पार्किंग और प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।

  • एयरपोर्ट, सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा से विजयनगर तक का रास्ता बस, भारी वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

  • विजयनगर से भंवरकुंआ बीआरटीएस में आई बस नहीं चलेगी।

  • एयरपोर्ट से मुख्य शहर आने जाने के लिए कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से जाना होगा।

  • भारी वाहन सांवेर से क्षिप्रा बायपास होते हुए आ जा सकेंगे।

  • भंवरकुआं से रेडिसन, विजयनगर और देवास जाने के लिए बीआरटीएस की बजाए रिंगरोड मार्ग से जाना होगा।

नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन और बैलून

अमित शाह के इंदौर दौरे के पहले पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी है। एयरपोर्ट और आसपास बस्तियों में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने एयरपोर्ट के तीन किमी की परिधि में ड्रोन कैमरा, पैराग्लाइडर, बैलून सहित अन्य उड़ने वाली चीजों पर प्रतिबंध लगाया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अमित शाह बदलेगा ट्रैफिक गृहमंत्री का इंदौर दौरा