ट्रेन कैंसिल : मध्य रेलवे के पुणे मंडल के दौंड-मनमाड खंड में पूणतांबा-कन्हेगांव स्टेशन पर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों को निरस्त और रूट बदलने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेन रहेंगी निरस्त...
- गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - पुणे स्पेशल 19 जून और 26 जून को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 01921 पुणे - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल 20 जून और 27 जून को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे स्पेशल 23 जून को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर स्पेशल 24 जून को निरस्त रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
railway news : भोपाल-बीना स्पेशल मेमू सहित 22 ट्रेनों के नंबर किए चेंज , देखें गाड़ियों की पूरी लिस्ट
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव...
- गाड़ी संख्या 11078, जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस झेलम एक्सप्रेस, 27 जून और 28 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित रूट वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12780, निजामुद्दीन-वास्को-डी-गामा गोवा एक्सप्रेस 28 जून और 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित रूट वाया मनमाड-इगतपुरी-कल्याण-पनवेल-पुणे के रास्ते जाएगी।