Train Route Change : मालगाड़ी ट्रैक से उतरी, ट्रेनों का रूट बदला, ये गाड़ियां रहेंगी कैंसिल

उत्तर मध्य रेलवे रूट पर बुधवार, 18 सितंबर की देर रात आगरा मंडल के मथुरा-पलवल के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच, मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। इससे कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर मध्य रेलवे रूट पर बुधवार,18 सितंबर की देर रात आगरा मंडल के मथुरा-पलवल के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच, मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। इस कारण यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल ने कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया है।

इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तित... 

  1. 19 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर पहुंचेगी।

  2. 19 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12122 निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए जबलपुर पहुंचेगी।

  3. 19 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति शाने भोपाल एक्सप्रेस वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी।

गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन निरस्त 

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लरशाह खंड पर स्थित वंगरल-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के बीच प्री–नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते भोपाल और इटारसी से गुजरने वाली, गाड़ी संख्या 05303 गोरखपुर–महबूबनगर स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर और 5 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर और 6 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने हेतु यात्रा से पहले अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

एमपी संपर्कक्रांति और शाने भोपाल निर्धारित रूट से चलेगी 

आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड में रेल यातायात बाधित रहने के परिणामस्वरूप शाने भोपाल एवं एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गाया था जिसे अब अपने निर्धारित मार्ग से चलाया जा रहा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

ये ट्रेन अपने निर्धारित रूट से चलेगी... 

  1. 19 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति शाने भोपाल एक्सप्रेस अब अपने प्रॉपर रूट से चलेगी ।

  2. 19 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12122 निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस अब अपने प्रॉपर रूट से चलेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज रेलवे न्यूज पश्चिम मध्य रेल उत्तर मध्य रेलवे ट्रेन रूट में बदलाव मालगाड़ी ट्रैक से उतरी