ट्रूडो सरकार का U-turn, बोली- भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार ने बड़ा यू-टर्न ले लिया है। उसका कहना है कि इस मामले में उसके पास कोई सबूत नहीं है। कनाडा के इस बयान पर अब सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
justin_trudo
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पिछले एक साल से भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा है। समय-समय पर दोनों देशों के रिश्तों में दरार देखने को मिली है। इसकी मुख्य वजह जस्टिन ट्रूडो की अगुवाई वाली कनाडा सरकार का यह आरोप है कि उसने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया था। हालांकि, अब यह फेल हो गया है। कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है। कनाडा सरकार ने पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल पर जो आरोप लगाए थे, उससे कनाडा पीछे हट गया है। इस यू-टर्न के साथ ही कनाडा अपने आप ही बेनकाब हो गया है।

दरअसल, जस्टिन ट्रूडो सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल को कनाडा के भीतर आपराधिक गतिविधियों से जोड़ा था, लेकिन अब उसने उन दावों का खंडन किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथली जी ड्रोइन ने भारत पर लगे आरोपों को लेकर कहा है कि सरकार के पास इन आरोपों के सबूत नहीं हैं।

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा है मामला

बता दें कि यह पूरा मामला खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़ा है। कनाडा ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को जोड़ने की कोशिश की थी। फिलहाल कनाडा ने आधिकारिक तौर पर इन खबरों का खंडन किया है। कनाडा स्थित ग्लोब एंड मेल अखबार में छपी एक रिपोर्ट पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके कुछ ही दिनों बाद कनाडा ने यह पलटी मारी है।

भारत के खिलाफ कनाडा का एक और भड़काऊ कदम, इस सूची में डाला भारत का नाम

भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं- कनाडा

कनाडा की ट्रूडो सरकार ने कहा है कि उसने न तो ऐसा कहा है और न ही उसे ऐसा कोई सबूत पता है जिससे पता चले कि प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल का कनाडा के अंदर गंभीर आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध है। कनाडा ने माना कि निज्जर की हत्या के बारे में पीएम मोदी को कथित तौर पर जानकारी थी, लेकिन कनाडा के पास इसका कोई सबूत नहीं है।

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में इंदौर का सिख समाज

निज्जर की हत्या पर जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा था?

कनाडा और भारत के रिश्तों में खटास सबसे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक बयान से आई थी। जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पास हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के ठोस सबूत हैं, जिसकी कनाडा जांच कर रहा है। उन्होंने भारत पर यह भी आरोप लगाया था कि भारत सरकार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है। इसके अलावा कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा था कि कनाडा में हो रही हिंसा में भारत की बड़े पैमाने पर भूमिका है। इस पूरे मुद्दे पर भारत-कनाडा के रिश्ते काफी प्रभावित हुए थे।

FAQ

कनाडा ने भारत के खिलाफ कौन से आरोप लगाए थे?
कनाडा की ट्रूडो सरकार ने आरोप लगाया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल कनाडा में आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, खासकर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले में।
कनाडा इन आरोपों से पीछे क्यों हटा?
कनाडा ने अब इन आरोपों का खंडन किया है, और कहा है कि उनके पास इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं हैं।
जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या पर क्या कहा था?
जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारत के एजेंटों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी, और उनके पास इस मामले में ठोस सबूत थे। इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई थी, लेकिन अब कनाडा ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

विदेश मंत्री एस जयशंकर कनाडा में निज्जर की हत्या जस्टिन ट्रूडो पीएम नरेंद्र मोदी pm modi कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या