कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में इंदौर का सिख समाज

कनाडा के ब्रेम्पटन में हिंदू महासभा के मंदिर पर हुए। हमले के विरोध में इंदौर में सिख समाज ने विरोध स्वरूप संभागायुक्त कार्यालय प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Indore News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : कनाडा के ब्रेम्पटन में हिंदू महासभा के मंदिर पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को इंदौर में सिख समाज ने विरोध स्वरूप संभागायुक्त कार्यालय प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया। मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में उपस्थित  सिख समाज के लोगों ने तिरंगा हाथ में लेकर "भारत माता की जय , कनाडा सरकार मुर्दाबाद ,कनाडा सरकार होश में आओ, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करो ,भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करो" जैसे नारे लगाए।

धर्म की रक्षा के लिए किया है त्याग

मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने बताया कि सभी जानते हैं सिख धर्म के गुरुओं ने धर्म की रक्षा की खातिर अपना त्याग, बलिदान और कुर्बानियां दी है। मानवता , इंसानियत, परोपकार सिख धर्म का मूल संदेश है। जिन लोगों ने कनाडा में इस घटना को अंजाम दिया है , वह कभी सच्चा सिख हो ही नहीं सकता है ,वह असामाजिक तत्व है। यह पाकिस्तान की साजिश है।पाकिस्तान लंबे समय से भारत को बांटने के षड्यंत्र में लगा हुआ है लेकिन उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

पाकिस्तान की गहरी साजिश

सलूजा ने कहा कि सभी ने देखा है कि जब भी देश में या विश्व के किसी भी हिस्से पर कोई संकट आता है तो सिख समाज का व्यक्ति सबसे आगे बढ़कर दुखी ,पीड़ित की सेवा को तत्पर रहता है। चाहे लंगर के रूप में , चाहे दवाई के रूप में या अन्य सामग्री के रूप में। सिख व्यक्ति कभी भी हिंसक नहीं हो सकता है और वह किसी के भी धार्मिक स्थल पर कभी हमला नहीं करता है। यह जो लोग हैं ये असामाजिक तत्व हैं , इसमें पाकिस्तान की गहरी साजिश है। वह सिख समुदाय को बदनाम करने की साज़िश रच रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में सड़कों पर लगे कनाडा के पीएम ट्रूडो के खिलाफ पोस्टर

भारत के खिलाफ कनाडा का एक और भड़काऊ कदम, इस सूची में डाला भारत का नाम

ज्ञापन देकर की मांग

राष्ट्रपति महोदया के नाम इंदौर के संभागायुक्त  कार्यालय पर उपायुक्त सपना लोवंशी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें , कनाडा सरकार को बाध्य करें कि वो इसके  दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। ,भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करें और ऐसे तत्वों को संरक्षण देना बंद करें क्योंकि पिछले कुछ समय से कनाडा भारत विरोधियों की शरण स्थली बन चुका है। इसको लेकर भारत सरकार को कड़ा विरोध दर्ज कराना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और कनाडा सरकार से मांग की है कि इसके  दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

यह सभी शामिल थे प्रदर्शन

मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने बताया कि इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सिख समाज के वरिष्ठ त्रिलोचन सिंह वासु ,अजीत सिंह नारंग ,इंद्रजीत सिंह खनूजा , प्रितपाल भाटिया ,दानवीर सिंह छाबड़ा ,बंटू खनूजा ,अमरजीत सिंह बग्गा , ,मनप्रीत होरा , ,एमपीएस अरोरा , कुलवंत सिंह छाबड़ा ,  रविंद्र सिंह माखीजा ,प्रीतम लूथरा , चन्नी भाटिया ,रिक्की गांधी , हरमीत सभरवाल ,बंटी छाबड़ा , इकबाल भाटिया ,मनी भाटिया , सन्नी भाटिया , भोला कलसी ,पिंटू भाटिया ,इंदर चावला ,सोनू बग्गा , जगजीत खनूजा , जगजीत राजपाल , अमन नारंग , बॉबी भाटिया ,मोनू छाबड़ा , मोनू चानना ,रविंद्र सिंह टुटेजा ,जगजीत चावला , बिन्नू नैयर , लाडी भाटिया ,कमल अरोड़ा ,परमजीत सलूजा , जसबीर अरोरा , रमन भाटिया , हरभजन राजपाल , गगन सलूजा , जसबीर अरोरा , जशन होरा , रॉकी सलूजा , ऋषि सलूजा , सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indore News इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर सिख समाज Canada कनाडा एमपी हिंदी न्यूज हिंदू मंदिर