इंदौर में सड़कों पर लगे कनाडा के पीएम ट्रूडो के खिलाफ पोस्टर

कांग्रेस ने इस मामले में रीगल तिराहे पर अलग तरह से विरोध किया और उन्होंने सड़कों पर ही जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर लगा दिए। इसमें उनके खिलाफ नारे लिखे हुए थे। इन पोस्टर के ऊपर से वाहन निकलते रहे।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-05T123758.450
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत के प्रति आ रहे विरोधी बयान के बाद लोगों में गुस्सा है। हाल ही में हिंदुओं पर कनाडा में हुए हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी भी खासे नाराज हैं। अब इंदौर में जस्टिन के खिलाफ अलग तरह से विरोध प्रदर्शन हुआ।

Immigration policy पर जस्टिन ट्रूडो का बड़ा फैसला, भारत पर पड़ेगा असर!

रीगल तिराहे पर सड़कों पर पोस्टर

कांग्रेस ने इस मामले में रीगल तिराहे पर अलग तरह से विरोध किया और उन्होंने सड़कों पर ही जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर लगा दिए। इसमें उनके खिलाफ नारे लिखे हुए थे। इन पोस्टर के ऊपर से वाहन निकलते रहे। जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी और देवेंद्र सिंह यादव ने यह पोस्टर लगाए। इन्होंने कहा कि कनाड़ा भारत विरोधी काम करने वाले लोगों के लिए कार्यस्थली बन गया है।

भारत के खिलाफ कनाडा का एक और भड़काऊ कदम, इस सूची में डाला भारत का नाम

आतंकवादी देश करें घोषित

कांग्रेस ने यह मांग की है कि पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को कनाडा को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए। वहां लगातार भारतीयों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है। खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बार-बार भारत विरोधी आंदोलन किया जाता है और कनाडा सरकार उसे समर्थन देती है। दो मंदिरों पर भी हमला यही बताता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कनाडा-भारत विवाद कनाडाई पीएम ट्रूडो पीएम जस्टिन ट्रूडो कनाडा जस्टिन ट्रूडो