इंडिया में ट्विटर ने समेटा काम, अब सिर्फ 3 ही कर्मचारी बचे, मुंबई-दिल्ली के ऑफिस बंद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
इंडिया में ट्विटर ने समेटा काम, अब सिर्फ 3 ही कर्मचारी बचे, मुंबई-दिल्ली के ऑफिस बंद

New Delhi. दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर एलन मस्क के ट्विटर ने आज भारत में 3 में से 2 ऑफिस बंद कर दिए। दिल्ली और मुंबई के ऑफिसों को बंद कर दिया गया है। केवल बेंगलुरु में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ऑफिस पहले की तरह चलता रहेगा। ब्लूमबर्ग न्यूज ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसमें  बताया गया कि जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें घर वापस भेज दिया गया। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की भारतीय टीम में अब केवल 3 कर्मचारी बचे हैं। नवंबर में मस्क ने इंडिया में अपने 90 फीसद स्टाफ को निकाल दिया था। मस्क ट्विटर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लगातार कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं। कर्मचारियों की छंटनी के साथ मस्क दुनियाभर में अपने ऑफिसों को भी बंद कर रहे हैं।



3 कर्मचारी, वह भी वर्क फ्रॉम होम




रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की इंडिया टीम में जो 3 कर्मचारी बचे हैं, उनमें से एक कंट्री लीड है। अन्य दो में से एक के पास नॉर्थ एंड ईस्ट और एक के पास साउथ एंड वेस्ट रीजन की जिम्मेदारी है। ये तीनों वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे। वहीं, बेंगलुरु ऑफिस में केवल वे कर्मचारी काम करेंगे जो सीधे अमेरिका ऑफिस में रिपोर्ट करते हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई भी किया है। इंडिया में इस सेवा का मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपए है।




  • यह भी पढ़ें 


  • इजरायली हैकर्स पर हुआ खुलासा, दावा-30 देशों के चुनाव किए प्रभावित, कांग्रेस की मांग जांच कराई जाए



  • पिछले साल छंटनी के बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था कि ‘जब कंपनी को रोजाना 40 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है, तो हमारे पास कास्ट कटिंग के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जिन्हें भी निकाला गया है, उन्हें 3 महीने का सेवरेंस दिया गया है, जो कि कानूनी तौर पर दिए जाने वाले अमाउंट से 50 फीसद अधिक है।



    मस्क को नए सीईओ की तलाश




    हाल ही में दुबई में एक वीडियो कॉल के जरिए एलन मस्क ने कहा था कि यह सुनिश्चित करना कि प्लेटफॉर्म अच्छे से काम कर सकता है, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने कहा, ’मुझे लगता है कि संस्थान को स्थिर करने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह आर्थिक रूप से अच्छी कंडीशन में है। ट्विटर के नए सीईओ के बारे में एलन मस्क ने कहा, ’उम्मीद है कि इस साल के आखिरी तक हमें अपना नया सीईओ मिल जाएगा।’


    मुंबई-दिल्ली के ऑफिस बंद अब सिर्फ 3 ही कर्मचारी बचे इंडिया में ट्विटर ने समेटा काम Mumbai-Delhi offices closed now only 3 employees left Twitter wraps up work in India
    Advertisment