हरियाणा में जली हुई बोलेरो में मिले 2 नरकंकाल, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जिंदा जलाने का आरोप, ओवैसी ने मांगा इंसाफ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
हरियाणा में जली हुई बोलेरो में मिले 2 नरकंकाल, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जिंदा जलाने का आरोप, ओवैसी ने मांगा इंसाफ

Bhiwani. हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो में से दो नरकंकाल बरामद होने से सनसनी फैल गई है। आरोप है कि गो तस्करी के आरोप में पहले दो लोगों को जमकर पीटा गया और बाद में उन्हें बोलेरो समेत जिंदा जला दिया गया। आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है। मृतक के चचेरे भाई इस्माइल ने इस मामले में राजस्थान में नामजद एफआईआर कराई है। 



इधर हरियाणा में पुलिस के आला अधिकारियों और एफएसएल की टीम मौके पर पड़ताल करने पहुंचे। पुलिस की टीम गाड़ी के चेचिस नंबर के आधार पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जली हुई जीप देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इसी बीच मृतकों का चचेरा भाई भी पुलिस के पास पहुंचा, तब जाकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से की कोर्ट मैरिज, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो



  • मृतक के भाई इस्माइल ने बताया कि दोनों युवक भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के निवासी थे। उसने रिपोर्ट में लिखवाया है कि 15 फरवरी की सुबह चचेरा भाई जुनैद निसार के साथ अपनी बोलेरो गाड़ी नंबर एचआर 28 ई 7763 से अपने किसी काम से बाहर गया था। उसने बताया कि वह सुबह 9 बजे चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, तभी एक अजनबी ने बताया कि सुबह 6 बजे दो आदमी बोलेरो में बैठकर गोपालगढ़ के जंगल जा रहे थे। उन्हें 8 से 10 अज्ञात लोगों ने बुरी तरह पीटा है, दोनों काफी ज्यादा घायल हो गए थे। आरोपी दोनों को उन्हीं की गाड़ी में ले गए और जिंदा जला दिया। 



    फोन स्विच ऑफ मिले




    इस्माइल ने बताया कि उसने तत्काल जुनैद और निसार के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन दोनों के नंबर बंद मिले। उसके बाद वह परिजनों के साथ जंगल गया तो वहां कुछ आदमी मौजूद मिले और मौके पर टूटे हुए शीशे मिले थे। इस्माइल ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह सब बजरंग दल के लोगों ने किया है। उन लोगों ने इस्माइल को आरोपियों के नाम भी बताए। जिस पर उसने अनिल निमूलथान, श्रीकांत निमरोडा, रिंकू सैनी, मोनू और लोकेश की नामजद एफआईआर कराई है। 



    ओवैसी ने मांगा इंसाफ




    इधर इस घटना के सामने आने के बाद एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस हत्याकांड में मरने वाले दोनों युवकों के लिए इंसाफ की मांग की है। 


    2 skeletons found in Bolero गो तस्करी के शक में जिन्दा जलाने का आरोप बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर आरोप बोलेरो में मिले 2 नरकंकाल Accused of burning alive on suspicion of cow smuggling allegations against Bajrang Dal workers
    Advertisment