ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा आयोजित दिवाली समारोह में मांस और शराब परोसे जाने से बवाल हो गया है। इससे ब्रिटेन के हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया है। ब्रिटिश हिंदू नेता पंडित सतीश शर्मा और एडवोकेसी ग्रुप इनसाइट यूके ने इस पर आपत्ति जताई है। साथ ही बयान जारी किया है कि दिवाली का त्योहार शुद्धता और भक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री के सलाहकारों की लापरवाही से धार्मिक परंपराओं का अपमान हुआ है, जो हिंदू समुदाय के लिए अस्वीकार्य है। अब ब्रिटेन सरकार इस मामले की लीपा-पोती में जुट गई है।
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दी थी पार्टी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हाल ही में 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इसमें ब्रिटेन के हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता और राजनेता शामिल हुए। इस आयोजन में दीये जलाए गए, कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया, और प्रधानमंत्री ने समुदाय को संबोधित किया। जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उनके अनुसार इस पार्टी में मांसाहारी भोजन, विशेषकर मेमने के कबाब और बीयर व वाइन जैसे मादक पेय पदार्थ परोसे गए, जिसने ब्रिटिश हिंदू समुदाय के बीच नाखुशी पैदा कर दी है।
हिंदुओं ने जताई आपत्ति
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के प्रमुख हिंदू नेता पंडित सतीश शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि पिछले 14 वर्षों से डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोहों में शाकाहारी भोजन और मादक पदार्थों का प्रयोग नहीं हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शिक्षाओं के अनुकूल नहीं था, जिनका दिवाली से गहरा संबंध है। वहीं इनसाइट यूके नामक संस्था ने इस मुद्दे पर कहा कि दिवाली पवित्रता और भक्ति का त्योहार है, जो शाकाहारी भोजन और शराब के परहेज पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अगर ब्रिटिश हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं का आदर नहीं हो सकता, तो 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली का आयोजन करना व्यर्थ है। बता दें कि इनसाइट यूके ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के हितों का प्रतिनिधित्व करता है।
क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुनील पोशाकवाले ने भी अपनी असहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि ब्रिटिश हिंदुओं का इसी प्रकार अपमान किया जाना है तो दिवाली का आयोजन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, "दिवाली का महत्व केवल एक त्योहार नहीं है, यह आध्यात्मिक अनुभव है, जो नशा और मांसाहार से परे है।"
खबर से संबंधित सामान्य सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक