/sootr/media/media_files/2025/04/25/C7Kh6ruasiKHuZtciwAi.jpeg)
The sootr
MP News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है। इस हमले में 27 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई। आज मृतकों का अंतिम संस्कार उनके गृह जिलों में किया गया।
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि आतंकियों के बढ़ते हौसले के लिए वे नेता भी जिम्मेदार हैं, जो अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध करते आए हैं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उनकी नीतियां और बयान आतंकवाद को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा देते हैं वहीं, भोपाल सहित राज्य के कई जिलों में लोगों ने इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। भोपाल में मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने कहा कि अगर मौका मिले तो भारत की सेनाएं महज 10 मिनट में पाकिस्तान को परास्त कर उसे भारत में मिला सकती हैं। उन्होंने देश की सैन्य शक्ति पर विश्वास जताते हुए कहा कि पाकिस्तान की जनसंख्या जितनी है, उतनी तो केवल हमारी थल, जल और वायु सेना में तैनात जवान हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan की तारीफ करती दिखी Uma Bharti | सुनाया किस्सा
उमा भारती ने सोशल मीडिया पर ये लिखा
1. कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 24, 2025
2. आतंकवादियों के इस तरह के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा, "कश्मीर के पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला देश की एकता के लिए एक गंभीर खतरा है। आतंकवादी कश्मीर को भारत से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है। इस हमले में शहीद हुए पर्यटकों को मेरी गहरी संवेदनाएं और श्रद्धांजलि।"
ये खबर भी पढ़ें : 🔴NEWS STRIKE: कहां है Uma Bharti ? राम की अयोध्या और गंगा की काशी में नहीं, यहां बीत रहा है समय
'आतंकवाद के समर्थकों को भी नहीं छोड़ा जाएगा'
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह हमला भारत की आत्मा और संप्रभुता पर सीधा आघात है। अब समय आ गया है कि देश के भीतर आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि न केवल आतंकियों की पहचान होगी, बल्कि जो लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : कहां हैं Uma Bharti ? अयोध्या और काशी में नहीं, यहां बीत रहा है समय
शाह ने कहा :
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना को लेकर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे देशद्रोही तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का समय आ गया है।
भोपाल : आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन
भोपाल के इतवारा चौराहे पर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया गया।
ये खबर भी पढ़ें : TOP 10 @ 10 PM | Mohan Yadav को मिला Uma Bharti का साथ | Jitu Yadav ने BJP पर उठाए सवाल
संयुक्त मोर्चा मप्र के अध्यक्ष शमशुल हसन बल्ली ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि पाकिस्तान बार-बार हमलों को अंजाम देता है, लेकिन इसके बावजूद भारत की ओर से कोई ठोस जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है, यह सोचने का विषय है। उन्होंने कहा, "हमारे पास तीनों सेनाएं मौजूद हैं, फिर भी पाकिस्तान को सबक क्यों नहीं सिखाया जा रहा? अगर हम नाश्ता दिल्ली में कर रहे हैं, तो हमें खाना लाहौर में करना चाहिए।"
भोपाल में विरोध प्रदर्शन-
-ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा मंगलवारा स्थित भवानी चौक पर विरोध
-कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इतवारा चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
-विश्व हिंदू परिषद बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन।
-करणी सेना शाम को ज्योति टॉकीज चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ पुतला दहन।