भोपाल. मध्य प्रदेश से राज्यसभा (Rajya Sabha) की सीट के लिए BJP ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन (L. Murugan) को उम्मीदवार बनाया है। मुरुगन ने 21 सितंबर को भोपाल से नामांकन (Nomination) दाखिल किया। भोपाल पहुंचकर उन्होंने बीजेपी कार्यालय में माल्यार्पण भी किया।
उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश से खाली हुई एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। इस सीट के लिए 21 सितंबर को मुरुगन प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद 12 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। अगर मुरुगन इस सीट से चुने जाते हैं तो उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा।
अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन 22 सितंबर तक जमा होंगे। 23 सितंबर को आवेदनों की जांच होगी और 27 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। यदि मतदान की स्थिति बनती है तो चार अक्टूबर को सुबह नौ से चार बजे तक मतदान होगा। एक घंटे बाद पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि, कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा करने से इंकार कर दिया है।
अभी ये है स्थिति ?
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से अभी 7 सीटें बीजेपी के पास हैं। जबकि कांग्रेस (Congress) के पास तीन सीटें हैं। एक सीट पर चुनाव होना है। बीजेपी से अभी एमजे अकबर, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), अजय प्रताप सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी, कैलाश सोनी और संपतिया उईके राज्य सभा सांसद हैं. जबकि, कांग्रेस से दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), विवेक तन्खा और राजमणि पटेल राज्यसभा सांसद हैं।
तमिलनाडु में जाना-माना नाम हैं मुरुगन
7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में एक नाम जुड़ा था... एल मुरुगन, जिन्हें लेकर पूरे देश चर्चाएं थीं। तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रहे मुरुगन सूचना-प्रसारण, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री बनाए गए। 2020 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वो एक पॉपुलर फिगर थे। उनकी वजह से दो दशकों बाद बीजेपी ने 4 सीटें जीती थी। पेशे से वकील मुरुगन ने 15 साल कोर्ट में प्रैक्टिस की। मुरुगन नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट के वाइस चैयरमेन भी रह चुके हैं।