NEW DELHI. यूपी के गाजियाबाद में बीच सड़क पर कांवड़ियों का हंगामा देखने को मिला। कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़िये की कांवड़ खंडित हो गई। जिसके बाद कांवड़ यात्रा में शामिल युवक भड़क गए और उन्होंने बीच सड़क पर हंगामा करते हुए कार सवार को बाहर निकालकर पीट दिया। उन्होंने कार में तोड़फोड़ की और कार को बीच रोड पर पलट दिया। पूरा मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली रोड का है।
कांवड़ के खंडित होने के बाद हंगामा
कांवड़ के खंडित होने के बाद कांवड़ियों ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाया और मामला शांत कराया। पुलिस ने कांवड़ियों को गंगाजल भी उपलब्ध कराया। इसके बाद कांवड़ियों को आगे रवाना हुए।
कार के टच होने से खंडित हुई कांवड़, नशे में था चालक
बताया जा रहा है कि मुरादनगर थाना क्षेत्र से कांवड़ियों की यात्रा निकल रही थी। भीड़ होने के चलते रोड से निकल रही कार के टच होने से कांवड़ खंडित हो गई। जिससे नाराज कांवड़ियों से हंगामा कर दिया और चालक को कार से बाहर निकाला। आरोपी चालक नशे में होने के कारण उसकी पिटाई कर दी। साथ ही कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया और हंगामा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को बचाया। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
एसीपी नरेश कुमार ने शांत कराया मामला
घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाया और गुस्सा शांत कराया। साथ ही जिस खंडित कांवड़ के लिए गंगाजल दिया गया। इसके कांवड़ियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामले को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में आरक्षित लेन कार उतार दी, जिसके चलते हादसा हुआ। कांवड़ियों को समझा दिया गया है। मामले में पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है। फिलहाल मौके पर पूरी तरह से शांति है और स्थिति को सामान्य कर दिया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक