उत्तर प्रदेश के संभल में इन दिनों में सुनो... सुनो... का अनाउंसमेंट सुनकर लोग हैरत में हैं। इस अनाउंसमेंट में 2 हजार के इनाम की बात लोगों का ध्यान खींच रही है। दरअसल, संभल जिले की बहजोई नगर पालिका परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भूपराम वर्मा का पालतू कुत्ता "टॉमी" 21 अक्टूबर से लापता है। ईओ साहब के टॉमी की खोज कई दिनों से जारी है, लेकिन वह नहीं मिल रहा है। वफादार साथी के गुमशुदगी से ईओ साहब इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने ई- रिक्शा पर टॉमी का पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर दिया है। यह अनाउंसमेंट पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
टॉमी के गुम होने से परेशान ईओ साहब
दरअसल, पूरा मामला संभल जिले के बहजोई नगर का है, जहां नगर पालिका परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भूपराम वर्मा का पेट डॉग टॉमी अचानक एक दिन लापता हो गया। टॉमी को बहुत ढूंढा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। टॉमी के घर से जाने के बाद से ईओ साहब और पूरा परिवार बेहद परेशान हैं। ढूंढ़ने की काफी कोशिश में असफलता मिलने के बाद अधिकारी ने अनोखा तरीका निकाला, उन्होंने लापता पेट डॉग की तलाश लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराने का फैसला लिया।
क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
सुनो सुनो... टॉमी को ढूंढ़ने वाले को मिलेगा इनाम
ऑफिसर भूपराम वर्मा ने लापता पेट डॉग की तलाश के लिए ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं, साथ ही ई-रिक्शा पर टॉमी की फोटो लगाई गई है। अधिकारी टॉमी की तलाश करने के लिए अनाउंसमेंट करवा रहे हैं। लाउडस्पीकर से नगर की हर गली, हर चौराहे पर गुमशुदगी की सूचना दी जा रही है। अनुरोध किया जा रहा है कि यदि किसी को फोटो में दिखाई दे रहे टॉमी के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत हमें सूचित करें। इतना ही नहीं टॉमी को ढूंढ कर लाने वाले को 2000 रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। अनाउंसमेंट में पेट डॉग का नाम, रंग और गले के पट्टे का रंग बताया जा रहा है।
डंडे से पीटा, स्कूटी से घसीटा, फिर पत्थर पटक कर ली जान, शख्स ने स्ट्रीट डॉग को दी दर्दनाक मौत
21 अक्टूबर से लापता है प्यारा टॉमी
मामले में अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि इनका वफादार पेट डॉग टॉमी 21 अक्टूबर को घर का दरवाजा खुला था, इस दौरान पेट डॉग बाहर चला गया। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा है। टॉमी काफी तलाश किया गया, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया। ऐसे में उन्होंने टॉमी को ढूंढने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराने का फैसला लिया। अनाउंसमेंट कराकर उसको वापस लाने वाले व्यक्ति को 2000 का इनाम दिया जाएगा। फिलहाल, टॉमी की गुमशुदगी और उसकी तलाश की अनोखी कोशिश की चर्चा जोरों पर है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक