पालतू कुत्ता टॉमी लापता
EO साहब का टॉमी लापता, ढूंढने के लिए गली-गली अनाउंसमेंट, इनाम का ऐलान
यूपी के संभल में वफादार पेट डॉग टॉमी के गुमशुदगी से ईओ साहब इस कदर परेशान हैं कि वह उसे ढूंढने के लिए ई- रिक्शा पर टॉमी को पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवा रहे हैं, यह अनाउंसमेंट पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।