NEW DELHI. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक फिर अलग अंदाज देखने को मिला। शुक्रवार को सुल्तानपुर कोर्ट से लौटते समय राहुल गांधी का काफिला चौराहे पर रुक गया। वह गाड़ी से निकल कर सीधे रामचैत मोची की दुकान पर पहुंच गए। और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने मोची से पूछा कि पूछा- जूते-चप्पल की सिलाई कैसे करते हो। इस दौरान राहुल गांधी ने जूते और चप्पल में टांके भी लगाए। मोची की दुकान पर राहुल गांधी को बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए। यहां लोगों की भीड़ लग गए।
मोची की दुकान में पहुंचे राहुल गांधी
दरअसल, रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मानहानि के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के रवाना हो गए। इस दौरान उनका काफिला अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से रुक गया। राहुल गांधी गाड़ी से उतरकर रामचैत नाम के एक मोची की दुकान की ओर चल पड़े, इस दौरान वह दुकान पर रामचैत के बगल बैठे और हालचाल लिया।
मोची से की बात, पूछा- जूता कैसे बनाते हो...
राहुल गांधी ने मोची से पूछा कि किस तरीके से जूते-चप्पल की सिलाई करते हैं। इस पर उन्होंने सिलाई करके दिखाई। उन्होंने मोची से बात की और जूते व चप्पलों में टांके भी लगाए, मोची रामचैत से बातचीत के दौरान राहुल गांधी गरीबों के मुद्दों पर भी चर्चा की। अपनी दुकान पर अपने बीच राहुल गांधी को देखकर रामचैत भाव विभोर हो गए। इस बीच रामचैत ने राहुल गांधी के लिए कोल्ड ड्रिंक भी मंगाई। परिवार के साथ फोटो खिंचवाई और खुद भी सेल्फी ली।
कितने रुपये कमा लेते हो?
राहुल गांधी ने पूछा कि परिवार कैसे चलता है? रामचेत ने कहा कि दुकान से कभी 100 तो कभी 50 रुपये मिल जाते हैं। जवाब सुनकर राहुल सोच में पड़ गए और पूछा कि इतनी कम कमाई में परिवार का गुजारा कैसे करते हैं? रामचेत ने राहुल को काम की बारीकियों से अवगत कराया और कहा कि घर की माली हालत बहुत खराब है। कुछ आर्थिक मदद हो जाय तो नया व्यवसाय शुरू कर दूं। इस काम में स्वाभिमान नहीं है। लोग हेय दृष्टि से देखते हैं। यही कारण है कि बेटे को इस काम से दूर रखा है। राहुल गांधी ने दिलासा देते हुए कहा कि सबकी आवाज मैं उठाऊंगा।
दुकान पर राहुल गांधी को देख लोग रह गए स्तब्ध
साथ ही उन्होंने ने मोची के बेटे से भी बात की। इधर, मोची की दुकान पर राहुल गांधी के पहुंचने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ लग गए। यह सब देख लोग स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते राहुल की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए।
कोर्ट से बोले राहुल गांधी- मैं निर्दोष हूं
बता दें कि शुक्रवार को इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश हुए थे। गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में चल रहे मानहानि के केस में अपना बयान दर्ज कराया। मजिस्ट्रेट द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल बोले कि वह निर्दोष हैं। सस्ती लोकप्रियता के लिए व राजनीतिक द्वेष से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक