BHOPAL. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से ऐसा मामला सामने आया जो आपको हंसा देगा। हां लेकिन सच है। मंदसौर में इन दिनों गधों का सम्मान किया जा रहा है। यहां लोग ढूंढ-ढूंढ कर गधों को गुलाब जामुन खिला रहे हैं। गधों को बड़ी सी थाली में गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गधों से पहले कराई गई खेती, फिर किया सम्मान
बताया जा रहा है कि मंदसौर में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। पुरानी मान्यता के अनुसार लोगों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ कुछ दिनों पहले गधों से श्मशान में खेती करवाई गई थी। साथ ही श्मशान में नमक की बुआई की गई थी। मान्यता है कि गधों से खेती कराए जाने के बाद बारिश होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। वहीं बारिश होने के बाद उन्हीं गधों को फिर से पकड़कर उनका सम्मान किया गया और गुलाब जामुन भी खिलाया गया।
अच्छी बारिश से लोगों में खुशी की लहर
वीडियो में देखा जा रहा है कि दो गधों को थाली में भरकर गुलाब जामुन खिलाए जा रहे हैं। मान्यता को मानने वाले लोगों का कहना है कि अगर मंदसौर में अच्छी बारिश होती है तो गधों को गुलाब जामुन खिलाई जाती है। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है। इसलिए इन गधों को गुलाब जामुन खिलाई गई। एक बड़ी थाली में बहुत सारे गुलाब जामुन रखकर दोनों गधों को खिलाया गया।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए गधों को खिलाए गुलाब जामुन। वीडियो हुआ वायरल।
— TheSootr (@TheSootr) July 26, 2024
देखें video⬇️#Mandsaur #donkeys #gulabjamun #Viralvideo #madhyapradesh #MPNews #latestnews #TheSootr pic.twitter.com/QJ0SvP2WLZ
मान्यता है कि अच्छी बारिश के लिए कई तरह के टोटके किए जाते हैं, इसी में से यह भी एक है। वहीं इलाके में बारिश होने की वजह से ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। मान्यता है कि इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए ऐसा पहले भी किया जाता रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक