UPSC ने जारी किया CAPF असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर नोटिफिकेशन, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
 UPSC ने जारी किया CAPF असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर नोटिफिकेशन, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.जो युवा नौकर की तलाश कर रहे है, उनके लिए खुशखबरी है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। Union Public Service Commission भर्ती के 322 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार UPSC में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए UPSC में आवेदन करने का शानदार मौका है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) एग्जाम, 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। UPSC ने CAPF 2023 असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 322 पदों पर वैकेंसी निकाली है, इसके लिए 16 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।  योग्य उम्मीदवार Union Public Service Commission की आधिकारिक साइट https://www.upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए UPSC की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......



पदों का विवरण




  •  बीएसएफ


  • सीआरपीएफ

  •  सीआईएसएफ

  • आईटीबीपी

  •  एसएसबी



  • आवेदन कैसे करें



    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/hi पर 16 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    जूनियर इंजीनियर सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा होना चाहिए। वही मैनेजर पद के उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से किसी भी विषय से स्‍नातक पास होना स्‍नातक डिग्री में जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्‍मीदवारों के कम से कम 60% अंक होने चाहिए और एससी/एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों के कम से कम 54% अकों से पास होना चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    जनरल व OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं, SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 20 साल से 25 साल होना जरुरी है। उम्र की गणना 1 अगस्त, 2023 की तारीख से की जाएगी। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 1998 से 1 अगस्त, 2003 के बीच हुआ होना चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में उनकी कैटेगरी के हिसाब से छूट दी जाएगी।



    एग्जाम पैटर्न



    UPSC CAPF असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस का होता है। ये पेपर 250 नंबर का होगा। इसमें सवाल MCQ टाइप पूछे जाते हैं। वहीं दूसरे पेपर में उम्मीदवारों को निबंध लिखने होते हैं। इस पेपर में जनरल स्टडीज़ के सवाल के जवाब भी लिखने होते हैं। ये पेपर 200 नंबरों का होता है। रिटेन एग्जाम के बाद उम्मीदवार को फिज़िकल और मेडिकल टेस्ट भी पास करना होता है। फिजिकल टेस्ट में 100 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, लॉन्ग जंप व शॉट पुट के टास्क पूरे करने होंगे।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    MPIDC में मैनेजर समेत कई पदों पर नियुक्तियां


    Union Public Service Commission jobs in union public service commission Armed Police Force UPSC has released a total of 322 vacancies for CAPF 2023 Assistant Commandant exam pattern यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आर्म्ड पुलिस फोर्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में नौकरी UPSC ने CAPF 2023 असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 322 पदों पर वैकेंसी एग्जाम पैटर्न