ट्रम्प को ओबामा की टिप्पणियों ने राष्ट्रपति बनने के लिए किया प्रेरित

ट्रम्प की सफलता की कहानी ​बेहद दिलचस्प है। उनका जीवन परिवार से मिली विरासत, विपरीत परिस्थितियों का सामना और जीवन के अलग-अलग पहलुओं में अविश्वसनीय उपलब्धियों से भरा है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Donald Trump
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज डोनाल्ड ट्रम्प पूरी दुनिया में चर्चा में हैं। ट्रम्प एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं। अमेरिका के 50 राज्यों की 538 सीटों में से उन्हें 277 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े 270 से 7 ज्यादा हैं। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार भारतवंशी कमला हैरिस के हिस्से 224 सीटें आईं और उनका राष्ट्रपति बनने का सपना टूट गया। वर्ष 2016 में ट्रम्प पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। इसके बाद 2020 में हुए अगले चुनाव में उन्हें जो बाइडेन से हार मिली थी।

ट्रम्प की सफलता की कहानी ​बेहद दिलचस्प है। उनका जीवन परिवार से मिली विरासत, विपरीत परिस्थितियों का सामना और जीवन के अलग-अलग पहलुओं में अविश्वसनीय उपलब्धियों से भरा है। उनके जीवन में संघर्ष, प्रतिस्पर्धा, विवाद और फिर सफलता के अनेक रंग समाए हुए हैं।

पैदाइश और पारिवारिक पृष्ठभूमि

दरअसल, Trump का परिवार मूलरूप से जर्मनी का रहने वाला था। बाद में Trump फैमिली अमेरिका में बस गई। डोनाल्ड ट्रम्प के दादा फ्रेडरिक Trump ने अमेरिका में नाई का काम शुरू किया। फिर कुछ अमेरिकी डॉलर जुटाए और खनन कारोबार में कदम रखा। यह सफल रहा, जिससे Trump परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। ट्रम्प के पिता फ्रेड Trump ने रियल स्टेट के कारोबार में एक नया मुकाम हासिल किया, जिससे ट्रम्प परिवार न्यूयॉर्क का प्रमुख रियल एस्टेट कारोबारी बन गया।

Trump का शुरुआती जीवन और एजुकेशन

Trump का जन्म सम्पन्न परिवार में हुआ, जहां उन्हें अपने पिता से अनुशासन और महत्वाकांक्षी बनने की सीख मिली। स्कूल के दिनों में उनके आक्रामक रवैये और बुली करने के स्वभाव के कारण उनके पिता ने उनका एडमिशन मिलिट्री स्कूल में करवा दिया था, वहां उन्होंने लीडरशिप का गुण सीखा और प्रतिस्पर्धा की भावना को और बढ़ाया।

करियर की शुरुआत

Trump ने अपने पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाते हुए 'ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन' का विस्तार किया और रियल एस्टेट में नए नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया। वर्ष 1976 में उन्होंने न्यूयॉर्क के दिवालिया हो चुके कमोडोर होटल को खरीदने का फैसला किया, जो बाद में उनके व्यावसायिक जीवन का सबसे बड़ा कदम साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने 'ट्रम्प टॉवर' जैसी प्रतिष्ठित इमारतें बनाईं, जो उनके रुतबे का प्रतीक बन गईं।

ये खबर भी पढ़ें...

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

US चुनाव की 180 साल पुरानी परंपरा, नवंबर में ही क्यों होती है वोटिंग

विवाद और संघर्ष

Trump का जीवन विवादों से घिरा रहा है। उनके विभिन्न महिलाओं के साथ रिश्ते और ब्यूटी पेजेंट के दौरान हुए विवादों के कारण वे मीडिया में छाए रहते थे। कसीनो व्यवसाय में भी उन्हें कंगाली का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी वे सफल कारोबारी के रूप में अपनी छवि बरकरार रखने में कामयाब रहे। 

साल 2011 में व्हाइट हाउस के डिनर में बराक ओबामा की टिप्पणियों ने ट्रम्प को राजनीति में कदम रखने के लिए प्रेरित किया। ओबामा की अमेरिकी पैदाइश पर ट्रम्प द्वारा बार-बार सवाल उठाने पर ओबामा ने उन्हें पलटवार कर डिनर में खूब तंज कसे, जिसके बाद ट्रम्प ने खुद राष्ट्रपति बनने की ठान ली थी।

दुनिया की राजनीति में पहचान

साल 2016-17 में ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर पद संभाला। इस दौरान उन्होंने कई विवादास्पद फैसले लिए। अपनी आक्रामक नीति के चलते न केवल अमेरिकी राजनीति में, बल्कि विश्व राजनीति में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। डोनाल्ड ट्रम्प का जीवन उनके अनगिनत विवादों, आलोचनाओं और उपलब्धियों का संगम है, जो उन्हें एक असामान्य और प्रेरणादायक व्यक्ति बनाता है। उनके जीवन की कहानी साहस, समर्पण और अनगिनत चुनौतियों का सामना कर सफलता पाने की अद्भुत मिसाल है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Donald Trump अमेरिका US presidential election Donald Trump News डोनाल्ड ट्रम्प कमला हैरिस