डोनाल्ड ट्रंप ने किसी को नहीं छोड़ा! अमेरिका ने भारत समेत 50 देशों पर लगाया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और अन्य देशों पर टैरिफ बढ़ाने का निर्णय लिया। यह टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होगा। जानें, किन देशों पर कितना शुल्क लगा और इसका वैश्विक व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
tarrif
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई टैरिफ नीति लागू कर दुनिया के 50 से अधिक देशों पर आयात शुल्क (Import Tariff) बढ़ा दिया है। व्हाइट हाउस ने इस घोषणा को Liberation Day बताया है। इस नीति के अनुसार, अमेरिका में आने वाले लगभग सभी सामानों पर न्यूनतम 10% से लेकर अधिकतम 49% तक का शुल्क लगाया जाएगा। भारत, चीन समेत 50 देशों पर टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

ट्रंप की नई टैरिफ नीति

नई टैरिफ नीति के अनुसार, सभी देशों पर न्यूनतम 10% टैरिफ लगाया जाएगा। भारत पर 26% टैरिफ, चीन पर 34% टैरिफ, और यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाया जाएगा। सबसे अधिक टैरिफ कंबोडिया पर 49% होगा। अमेरिका की यह नीति वैश्विक व्यापार पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालेगी। व्हाइट हाउस ने एक्स पोस्ट पर टैरिफ वाले देशों की सूची पोस्ट की है।

भारत पर 26% टैरिफ 

ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। अमेरिका ने यह शुल्क उस दर पर लगाया है, जो उसके उत्पादों पर संबंधित देश में लगाई जाती है। उदाहरण के तौर पर, भारत अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 52% तक शुल्क लगाता है, इसलिए अमेरिका ने इसका 50% (यानी 26%) शुल्क लगाया।

भारत के मामले में निर्णय मुश्किल रहा: ट्रंप

व्हाइट हाउस ने 50 देशों पर टैरिफ लगाने के दौरान कहा कि यह दिन मुक्ति का दिन (Liberation Day) है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के साथ निर्णय लेना मुश्किल था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया और अमेरिका ने भारत पर 26% पारस्परिक टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

ट्रंप ने इसे "डिस्काउंटेड टैरिफ" क्यों कहा?

राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे Discounted Tariff बताया है, जिसका मतलब है कि अमेरिका अपने व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों के प्रति नरमी बरत रहा है। उनका कहना है कि यह शुल्क और अधिक हो सकता था, लेकिन अमेरिका ने व्यापारिक संबंधों को बनाए रखने के लिए रियायत दी है। 

अन्य देशों पर टैरिफ दरें

देशटैरिफ प्रतिशत
चीन34%
यूरोपीय संघ20%
भारत26%
कंबोडिया49%
बांग्लादेश37%
पाकिस्तान29%
जापान24%
थाईलैंड36%
ब्राजील10%
इजरायल17%

5 अप्रैल से लागू होंगे टैरिफ

व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ 5 अप्रैल से प्रभावी होंगे। बेसलाइन 10% टैरिफ 5 अप्रैल को रात 12:01 बजे से लागू होगा, जबकि विशिष्ट भागीदारों के लिए बढ़ी हुई दरें 9 अप्रैल से प्रभावी होंगी।

क्या होता है टैरिफ

टैरिफ एक प्रकार का टैक्स है जो दूसरे देश से आयातित सामान पर लगाया जाता है। यह टैक्स उन कंपनियों द्वारा दिया जाता है जो विदेशी सामान को देश में लाती हैं। उदाहरण के लिए, यदि टेस्ला का साइबर ट्रक अमेरिकी बाजार में 90 लाख रुपये में बिकता है और टैरिफ 100% है, तो भारत में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये हो जाएगी।

रेसिप्रोकल टैरिफ क्या है?

रेसिप्रोकल टैरिफ का अर्थ है दो देशों के बीच समान टैक्स दरें लगाना। इसका मतलब है कि यदि एक देश दूसरे देश के सामान पर उच्च टैक्स लगाता है, तो दूसरा देश भी उसी तरह के सामान पर समान टैक्स लगाएगा। यह एक प्रकार की व्यापार नीति है जो दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रैरिफ डील के बीच ट्रंप का बड़ा बयान, बोले-पीएम मोदी बहुत...

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, 'पूरी दुनिया पर लगाएंगे टैरिफ, देखते हैं क्या होगा'

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

pm modi US Tariffs Tariff order issued new tariff plans चीन पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump अमेरिका का जवाब टैरिफ आदेश जारी टैरिफ युद्ध America
Advertisment