जयपुर, दिल्ली सहित अन्य शहरों में उत्कर्ष कोचिंग पर IT का छापा

आयकर विभाग ने उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर छापा मारा। जयपुर, दिल्ली और अन्य शहरों में भी छापेमारी की गई। कर चोरी की गोपनीय शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। कुछ शाखाओं से छात्रों और शिक्षण कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया।

author-image
Ravi Singh
New Update
Utkarsh Coaching IT Raid tax

Utkarsh Coaching IT Raid tax Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Utkarsh Coaching IT Raid : आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह यानी 2 जनवरी को एक बड़े कोचिंग सेंटर पर छापा मारा। इस कोचिंग संस्थान का नाम उत्कर्ष है, जिसका मुख्यालय जोधपुर में है। जोधपुर के बाद उत्कर्ष कोचिंग संस्थान ने जयपुर और दिल्ली समेत देश के कई शहरों में अपनी शाखाएं खोली थीं। गुरुवार को सभी कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की गई।

टैक्स चोरी की शिकायतें मिली

मुख्य शाखाओं में विद्यार्थी पढ़ने आए थे, वे बंद थीं। आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतें मिली थीं। गोपनीय तरीके से तथ्य जुटाने के बाद टीम ने छापा मारकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जोधपुर, जयपुर, दिल्ली और इंदौर सहित कुछ अन्य शहरों में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर खुले हैं। मुख्य शाखा यानी जहां स्थानीय कार्यालय है, वहां विद्यार्थी और वहां पढ़ने आए टीचिंग स्टाफ बंद था। जहां सिर्फ क्लासरूम चालू हैं, वहां कक्षाएं जारी थीं। गुरुवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई कब तक जारी रहेगी, यह कहा नहीं जा सकता। इस कोचिंग संस्थान के मालिक निर्मल गहलोत हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

सौरभ शर्मा विवाद के बाद बदले परिवहन आयुक्त, एडीजी विवेक शर्मा को मिली जिम्मेदारी

महेंद्र गोयनका से देर रात तक IT ने की पूछताछ, राजेश शर्मा की प्रॉपर्टी अटैच

उत्कर्ष कोचिंग के संचालक के बंगले पर कार्रवाई

आयकर विभाग की जांच विंग की संयुक्त निदेशक प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के उम्मेद हेरिटेज स्थित उत्कर्ष कोचिंग ग्रुप के संचालक निर्मल गहलोत के बंगले और बासनी मंडी के सामने स्थित संस्थान के मुख्यालय पर कार्रवाई की जा रही है। यहां बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाला गया और कार्यालय में रखे सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए। साथ ही अधिकारियों ने केंद्रों पर मौजूद स्टाफ के मोबाइल भी जब्त कर उन्हें वहीं बैठा लिया।

इसके पहले गैस से बेहोश हुए थे कई स्टूडेंट

कुछ दिन पहले जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग के महेश नगर सेंटर में जहरीली गैस फैल गई थी। रविवार को क्लास चल रही थी। इस दौरान जहरीली गैस की वजह से क्लास में कई छात्र जोर-जोर से खांसने लगे। कुछ को उल्टियां होने लगीं। चूंकि क्लास रूम में दो सौ से ज्यादा छात्र मौजूद थे, इसलिए वे जल्दी से बाहर नहीं भाग पाए। गैस से बचने की होड़ में कई छात्र बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, जांच में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गैस क्या थी और कहां से लीक होकर क्लास रूम तक पहुंची।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

IT Raid Action IT RAID Utkarsh Coaching उत्कर्ष कोचिंग IT Raid News