गूगल मैप ने दिखाई गलत दिशा : बरेली में फिर हादसा, नहर में गिरी कार

उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से एक कार नहर में गिर गई, हालांकि तीनों यात्री सुरक्षित हैं। इससे पहले भी एक हादसा हुआ था जिसमें गूगल मैप के निर्देशों की वजह से तीन लोगों की जान चली गई थी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Uttar Pradesh Bareilly google maps
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Google Maps Direction : गूगल मैप एक बार फिर जानलेवा हादसे का सबब बन गया है। उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के निर्देशों के चलते एक कार पलटकर नहर में गिर गई, हालांकि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। कार में तीन युवक सवार थे जो पीलीभीत जा रहे थे। गनीमत रही कि हादसे के बावजूद तीनों युवक सुरक्षित रहे। यह हादसा उस जानलेवा हादसे के बाद हुआ है जिसमें गूगल मैप के कारण तीन लोगों की जान चली गई थी।

मैप का खतरनाक रास्ता

गूगल मैप ने एक बार फिर बरेली के रास्ते पर को गलत दिशा दिखा दी, जिसकी वजह से युवाओं की कार नहर में गिर गई। दिव्यांशु नाम का शख्स गूगल मैप का देखते हुए पीलीभीत जा रहा था, लेकिन रास्ते में टूटी सड़क की वजह से उसकी गाड़ी का नियंत्रण खो गया और कार नहर में गिर गई।

नहीं हुई कोई जनहानि 

गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार तीनों युवक सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। एसपी सिटी मानुष पारीक के मुताबिक, हादसा कलापुर गांव के पास हुआ, जहां सड़क कटी हुई थी और कार पलट गई।

ये खबर भी पढ़ें...

Ola ने Google Maps को दिया बड़ा झटका, खुद के बनाए Ola Maps का करेगी इस्तेमाल

पहले भी हो चुका है हादसा

यह हादसा 24 नवंबर को बरेली में हुई एक घातक दुर्घटना के ठीक बाद हुआ है, जिसमें गूगल मैप के निर्देशों के कारण तीन लोगों की जान चली गई थी। गूगल मैप ने वाहन को एक अधूरे फ्लाईओवर पर भेज दिया था, जिससे गाड़ी रामगंगा नदी में गिर गई। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

गूगल मैप के सिस्टम में नहीं हुआ अपडेट

फरीदपुर के सर्किल ऑफिसर ने बताया कि इस हादसे में बाढ़ के कारण पुल का हिस्सा नदी में गिर चुका था, लेकिन इस बदलाव को गूगल मैप के सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था। बाढ़ के बाद पुल पर कोई चेतावनी संकेत या सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं थी, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bareilly News Google map UP News यूपी न्यूज गूगल मैप्स