Ola Maps : ऑनलाइन टैक्सी सर्विस प्रदान कराने वाली कंपनी ओला कैब्स ( Ola Cabs ) ने आपने एप को अपडेट किया है। Ola ने अब अपने एप में गूगल मैप्स ( Google Maps ) का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है।
साथ ही इस एप से गूगल मैप्स ( Google Maps ) के फीचर को भी हटाया दिया है। इसकी जगह कंपनी अब खुद के बनाए ओला मैप्स ( Ola Maps ) का इस्तेमाल करेगी।
ये खबर भी पढ़िए...दुनिया की पहली CNG BIKE Bajaj Freedom 125 लॉन्च, कमाल की हैं फैसिलिटी
करोड़ों का होगा मुनाफा
कंपनी ने बताया कि Ola Maps से उसे सालाना करीब 100 करोड़ रुपए की बचत होगी। ओला ग्रुप के को-फाउंडर और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा, पिछले महीने एज्योर से बाहर निकलने के बाद, अब हमने गूगल मैप्स को भी पूरी तरह से हटा दिया है। हम सालाना 100 करोड़ रुपए खर्च करते थे, लेकिन हमने इस महीने पूरी तरह से अपने इन-हाउस ओला मैप्स ( Ola Maps ) पर ट्रासंफर करके इस खर्च को शून्य कर दिया है। अपने ओला ऐप को चेक करें और जरूरत पड़ने पर अपडेट करें।
ये खबर भी पढ़िए...Income Tax Return : 31 जुलाई से पहले भर दें आयकर रिटर्न, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना
अपना पूरा काम AI को सौंपा
करीब 2 महीने पहले ओला ग्रुप की कंपनियों ने माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर के साथ संबंध तोड़ने का ऐलान किया था और अपना पूरा काम इन-हाउस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फर्म, क्रुट्रिम को सौंप दिया था। यह जानकारी भाविश अग्रवाल ने 11 मई को एक्स पर ट्विट कर दी था।
ये खबर भी पढ़िए...कैंसर का पता चलते ही हिना खान को फिल्म से निकाला, बॉयफ्रेंड को लेकर भी आ रही खबरें
यह भी है कुछ खास
AI कंप्यूट के अलावा, Ola Maps डेवलपर्स को मैपिंग और लोकेशन- आधारित सेवाओं के अलावा लोकेशन इंटेलीजेंस सेवाएं भी प्रदान करने का इरादा रखती है।
ये खबर भी पढ़िए...तत्काल करा लें eKYC, नहीं तो इस तारीख से मिलना बंद हो जाएगा राशन
ओला ने अक्टूबर 2021 में जियोस्पेशियल सेवाओं के पुणे की कंपनी जियोस्पोक का अधिग्रहण किया था। Ola Maps फिलहाल कंपनी के प्रमुख ओला कैब्स ऐप की मैपिंग जरूरतों को पूरा करती है।
कंपनी ने जनवरी में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के हिस्से के रूप में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए ओला मैप्स ( Ola Maps ) को रोल आउट करने की भी घोषणा की थी।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें