उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाले खबर सामने आई है। जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक 11वीं के छात्र ने अपने दोस्त की सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। हत्या की वजह दोस्त द्वारा आरोपी युवक की गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीर चुराना बताई जा रही है। साथ ही लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था।
मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का
यह घटना मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र की है। आरोपी छात्र ने अपने दोस्त को कोचिंग के बहाने नदी के किनारे बुलाया और वहां उसे हत्या का शिकार बना दिया। हत्या की यह घटना शनिवार रात पुलिस के सामने आई, जब आरोपी को हिरासत में लिया गया और शव को बरामद किया गया।
परिवार की चिंताएं और पुलिस कार्रवाई
16 वर्षीय अभिनव, जो कंकरखेड़ा के वर्णिका सिटी का निवासी था, एक आईआईटी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था। वह शनिवार को घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। जब परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और देर शाम उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। इसके बाद पुलिस ने और गहन जांच की तो पता चला कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका दोस्त घूम रहा था।
इंदौर में डॉक्टर की हत्या, इलाज कराने आए तीन बदमाशों ने ही मारी गोली
हत्यारोपी छात्र ने कबूली हत्या
पुलिस ने आरोपी छात्र से पूछताछ की, जिससे उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद किया। आरोपी ने बताया कि अभिनव ने उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो अपने फोन में रखी थी, जिसे वह लगातार भेजने और मिलने का दबाव बना रहा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने उसे नदी के किनारे ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी।
दतिया हत्याकांड : 7 दोषियों को मिला आजीवन कारावास, 21 साल बाद न्याय
परिवार का दुख और आरोपी की गिरफ्तारी
अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत पाया गया था। उसके सिर पर हथौड़े से कई वार किए गए थे, जिसके बाद जानवरों ने शव को नुकसान पहुंचाया। परिवार इस हादसे से बुरी तरह टूट चुका है। अभिनव के पिता सुनील कुमार किराना व्यापारी हैं और वह इस दुखद घटना के बाद सदमे में हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें