/sootr/media/media_files/2025/08/27/landslide-in-veshnodevi-root-2025-08-27-08-53-53.jpg)
Photograph: (the sootr)
जम्मू के कटरा स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम में लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई। यह हादसा मंगलवार को दोपहर 3 बजे हुआ, जब अर्धकुमारी मंदिर के पास पुराने ट्रैक पर चट्टानें गिरने लगीं। इस घटना में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश श्रद्धालु थे।
प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में लगातार लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है।
भारी बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ी
वर्तमान में जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। जम्मू में भी बारिश के कारण कई पुलों को नुकसान हुआ, बिजली की लाइनों और मोबाइल टावरों पर असर पड़ा। मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच जम्मू में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद आधी रात के बाद बारिश में थोड़ी कमी आई, जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मरने वालों में दो मध्यप्रदेश के श्रृद्धालु
जम्मू प्रशासन द्वारा बुधवार सुबह दस बजे तक की अपडेट में मृतकों की संख्या 30 बताई है। इन मृतकों में से 20 की पहचान हो चुकी है। इन मृतकों में मध्यप्रदेश के भिल्का खेडी निवासी फकीरचंद पिता गौतम गुर्जर उम्र 74 साल व रतन बाई पत्नी भगतराम निवासी भिल्का खेड़ी उम्र शामिल है। इनके साथ ही दस ऐसे भी शव मलबे से मिले है जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
मां वैष्णो देवी मंदिर मार्ग परराहत कार्यों में जुटे लोग व टीमें लगातार मलबे में सर्च आपरेशन चला रही है। इस लैंडस्लाइड में बचे श्रृद्धालुओं की माने तो उनके साथ यात्रा में शामिल कई लोग अभी भी लापता है, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
बस्तर में लैंडस्लाइड के बाद यात्री ट्रेन बंद, मालगाड़ियां दौड़ रहीं बेरोकटोक
हिमाचल में हादसा: लैंडस्लाइड में कार दबने से 6 की मौत, 6 लोग हुए घायल
लैंडस्लाइड की स्थिति और रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसा इस कदर भयावह था कि कई लोग चट्टानों के नीचे दब गए। कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें स्थिति का अंदाजा भी नहीं हुआ और पल भर में उनके परिवार के लोग लापता हो गए। कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं और घटनास्थल से शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
भारी बारिश से जम्मू में बाढ़ जैसी स्थिति
मंगलवार को जम्मू में भारी बारिश के कारण स्थितियां और भी गंभीर हो गईं। 24 घंटे के अंदर 250 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई स्थानों पर जलभराव हुआ और घरों में पानी भर गया। इस भारी बारिश का असर सिर्फ वैष्णो देवी यात्रा पर नहीं पड़ा, बल्कि पूरे जम्मू क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन भी प्रभावित हुआ।
जम्मू-कटरा की 22 ट्रेन रद्द,27 शॉर्ट-टर्मिनेट
वैष्णो देवी यात्रा से जुड़े यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि जम्मू-कटरा रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इनमें से 9 ट्रेनें कटरा से थीं। इसके अलावा, 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर भी ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/27/vesho-devi-landslide-2025-08-27-09-23-04.jpeg)
तवी नदी पर बना पुल धंसा, कई वाहन बहे
जम्मू में तवी नदी पर बने पुल के पास सड़क धंसने के कारण कई वाहन गहरे पानी में गिर गए। इस हादसे में राहत कार्य जारी है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे 10 से 15 घर बह गए। इस क्षेत्र में लगातार तीन दिन से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई सड़कें और हाईवे बंद हो गए हैं।
स्कूल-काॅलेज सहित एयरपोर्ट भी बंद
जम्मू प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बुधवार को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही, जम्मू एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में राहत कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩