OMG : महिला के एक पॉपकॉर्न पकाने वाले वीडियो पर आए 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज

सोशल मीडिया पर हर समय कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला भुट्टे के एक दाने से पॉपकॉर्न बनाती है...

author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोशल मीडिया पर आए दिन फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनके व्यूज और लाइक्स हजारों-लाखों में होते हैं। कई बार ये वीडियो मजेदार होते हैं तो कई बार ये आपको जोश से भर देते हैं। कुल मिलाकर वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको आखिर तक बांधे रखते हैं, जिसकी वजह से वीडियो को व्यूज और लाइक्स मिलते हैं। हालांकि, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी यूजर्स काफी चर्चा कर रहे हैं।

क्या है वीडियो?

वायरल वीडियो को देखें तो एक महिला तवे पर पॉपकॉर्न बना रही है जिसमें सिर्फ एक पॉपकॉर्न दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पॉपकॉर्न पर तेल की एक बूंद और बहुत कम नमक डालती है। इसके बाद वो उसे लकड़ी के चम्मच से हिलाती है। फिर वो एक लकड़ी का चम्मच लाती है और उसे कॉर्न पर रख देती है। ऐसा करने के कुछ देर बाद पॉपकॉर्न फट जाता है। वीडियो बिल्कुल सामान्य है लेकिन इस पर व्यूज लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं।

ये भी खबर पढ़िए... तिरुपति लड्डू विवाद : चर्बी के बाद अब तंबाकू मिलने का दावा

8.7 करोड़ व्यूज

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को 87 मिलियन यानी 8.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि लाइक्स 17 लाख से ज्यादा लोगों ने किया है। इस वीडियो पर यूजर्स ने खूब कमेंट भी किए हैं। यूजर्स ने वीडियो को लेकर कहा कि वो कुछ सेकंड काफी तनावपूर्ण थे क्योंकि वीडियो देखने वाले ज्यादातर लोग आखिर तक खुद को वीडियो देखने से रोक नहीं पाए।

वीडियो पर यूजर्स ने क्या कहा?

इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि मैं गुस्से में हूं, मैं बस उस एक छोटे से पॉप का इंतजार कर रहा था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे भी ज्यादा दयनीय यह है कि मैंने पूरा वीडियो देखा। एक यूजर ने लिखा कि क्या कोई और भी इस बात को लेकर चिंतित नहीं है कि नॉन-स्टिक पैन के साथ कितनी गलतियां हो रही हैं?

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंस्टाग्राम वायरल वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया वायरल वीडियो हिंदी न्यूज इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम वीडियो पॉपकॉर्न वायरल वीडियो 8 करोड़ व्यूज