आंध्र प्रदेश स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर (Shri Venkateshwara Temple) के प्रसादम (Prasadam) के रूप में दिए जाने वाले लड्डू (Laddu) को लेकर विवाद फिर से गरम हो गया है। हाल ही में एक महिला ने दावा किया कि तिरुपति मंदिर से मिले लड्डू (laddu) के अंदर तंबाकू पाया गया है। बता दें कि इससे पहले तिरुपति के लड्डू में जानवर की चर्बी (animal fat) मिलने के आरोप लगाए जा चुके हैं। यह घटना तिरुपति मंदिर की प्रतिष्ठा पर गहरा सवाल खड़ा करती है।
ये खबर भी पढ़िए...तिरुपति लड्डू विवाद पर बोले रामभद्राचार्य- जल्द लेंगे बदला
तंबाकू का नया मामला
तिरुपति के लड्डू से जुड़े इस तंबाकू वाले मामले का खुलासा खम्मम जिले की दोन्थु पद्मावती (Donthu Padmavati) ने किया है। पद्मावती ने दावा किया कि उन्हें 19 सितंबर को तिरुपति मंदिर से लाए गए लड्डू में तंबाकू की पुड़िया मिली। यह घटना तब हुई जब वह अपने परिवार और पड़ोसियों को प्रसादम (Prasadam) बांट रही थीं। उन्होंने कहा, मैं जैसे ही लड्डू बांटने वाली थी, मुझे कागज के एक छोटे टुकड़े में तंबाकू मिला, जिसे देखकर मैं चौंक गई।
पद्मावती ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मंदिर का प्रसादम (Prasadam) हमेशा पवित्र माना जाता है, और इस तरह की मिलावट भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।
लड्डू में चर्बी का मामला सुप्रीम कोर्ट में
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलने के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में की जाए ताकि भक्तों के बीच पैदा हुई आशंकाओं को दूर किया जा सके।
सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
स्वामी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। इसमें मैंने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आरोपों की जांच की मांग की है। नायडू ने दावा किया था कि तिरुपति लड्डू में सड़े हुए पदार्थों और जानवरों के मांस की मिलावट की गई है।
तिरुपति मंदिर प्रबंधन का बयान
इस विवाद पर मंदिर प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं मंदिर प्रबंधन को इस मामले पर जल्द से जल्द स्पष्टता देनी होगी ताकि भक्तों का विश्वास बना रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक