तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लड्डू में चर्बी मिलाने को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश है। इस बीच लड्डू विवाद ( Tirupati Laddu Controversy ) को लेकर जगतगुरु रामभद्राचार्य Jagadguru Rambhadracharya ) ने गंभीर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि तिरुमाला मंदिर के लड्डू में मिलावट करके हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं पर आघात किया गया है। यह मिलावट एक बड़ा षड्यंत्र है और इसका बदला जल्द लिया जाएगा।
हिंदू सनातन बोर्ड की घोषणा
जगतगुरु रामभद्राचार्य ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही एक हिंदू सनातन बोर्ड ( Hindu Sanatan Board ) का गठन होगा, जो सभी मंदिरों का नियंत्रण करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईसाई और इस्लामी शक्तियां हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। इसके जवाब में यह बोर्ड कार्य करेगा। जगद्गुरु ने इस साजिश के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही और कहा कि समय आने पर इस अपमान का बदला लिया जाएगा।
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार को आशीर्वाद
जगतगुरु ने महाराष्ट्र में चल रही शिंदे सरकार ( Maharashtra Shinde Government ) को समर्थन और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार हिंदू सनातन धर्म के लिए काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की भी तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सही कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग चला रही है। बता दें कि जगतगुरु रामभद्राचार्य ने यह बयान एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान दिया है।
विवादित बयान और कानूनी नोटिस
रामभद्राचार्य इससे पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) और कांशीराम ( Kanshiram ) पर टिप्पणी की थी। इसके कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर चार हफ्ते के भीतर जवाब देने का आदेश दिया था। इसके अलावा, उन्होंने बिहार में एक खास जाति पर टिप्पणी की थी, जिससे सपा और बसपा के समर्थकों में नाराजगी फैल गई थी। इन विवादित बयानों के कारण दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक