ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी का जलवा, बाइडेन, सुनक, मैक्रों समेत 22 देशों के दिग्गज पीछे, देखें नए सर्वे की रिपोर्ट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी का जलवा, बाइडेन, सुनक, मैक्रों समेत 22 देशों के दिग्गज पीछे, देखें नए सर्वे की रिपोर्ट

DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोकप्रियता के मामले में खुद को साबित कर दिया है. उनके नाम और ब्रांड का जलवा पूरी दुनिया में है. ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी का नाम लिस्ट के टॉप पर है। लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की हालिया लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान हासिल किया है। बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के मुताबिक, पीएम मोदी जो बाइडेन, ऋषि सुनक सहित 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़कर सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। पीएम मोदी ने 78% रेटिंग के साथ सर्वे में टॉप किया है।




— Morning Consult (@MorningConsult) February 2, 2023



सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का जलवा विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। ये बात हम नहीं कर रहे बल्कि, ऐसा Morning Consult के ताजा सर्वे में दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। ताजा सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।



'मॉर्निंग कंसल्ट' की ये रेटिंग 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है



बता दें कि 'मॉर्निंग कंसल्ट' की ये रेटिंग 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्रेडोर हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत है। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बानीज हैं, जिनकी रेटिंग 58% है। वहीं चौथे नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हैं। मेलोनी की रेटिंग 52 प्रतिशत है।



छठे नंबर पर जो बाइडेन



ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 50 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में 5वें नंबर हैं। हैरानी की बात है कि 'सुपरपावर' अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस लिस्ट में छठे नंबर हैं। उनकी रेटिंग 40 प्रतिशत है। उनके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का नाम आता है। उनकी रेटिंग भी 40 प्रतिशत है। भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। वर्ल्ड लीडर्स के बीच उनकी रेटिंग 30 प्रतिशत है। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस लिस्ट में 11 स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 29 प्रतिशत है। 



कैसे होता है सर्वे, क्या है सैंपल साइज?



मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक ग्लोबल इंटरव्यू करता है। ग्लोबल लीडर को लेकर बनाया गया डेटा इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर तैयार किया जाता है। अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है। वहीं अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच होता है। प्रत्येक देश में आयु, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों में शिक्षा के आधार पर सर्वे को महत्व दिया जाता है। अमेरिका में सर्वेक्षणों को नस्ल और जातीयता के आधार पर भी किया जाता है।


देखें नए सर्वे की रिपोर्ट 22 देशों के दिग्गज पीछे PM मोदी का जलवा see new survey report veterans of 22 countries behind PM Modi's charm Global Leader Approval Ratings