कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बरसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बोले-कुछ लोगों को राष्ट्रहित का ज्ञान नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar ) ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मुझे इस बात का दुख है और परेशानी भी है कि पद पर बैठे कुछ लोगों को भारत के बारे में पता नहीं है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-12T231834.477
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (  Vice President Jagdeep Dhankhar ) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति स्वतंत्रता का मूल्य नहीं समझते। वे यह नहीं समझते कि इस देश की सभ्यता 5 हजार साल पुरानी है। मुझे दुख और पीड़ा है कि महत्वपूर्ण पद पर बैठे कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित ( National interest ) का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक सच्चा भारतीय कभी भी दुश्मनों का साथ नहीं देगा। 

ये खबर भी पढ़िए...क्या सेंट्रल विस्टा वाले नए घर में चुपचाप शिफ्ट हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़?

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने साधा राहुल पर निशाना

दरअसल इन दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे में हैं। यहां पर राहुल गांधी की अमेरिकी सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar ) से मुलाकात पर देश में एक नया विवाद छिड़ गया है। तमाम विवादों के बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( Vice President Jagdeep Dhankhar ) ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति का देश के दुश्मनों में शामिल होना निंदनीय, घिनौना और असहनीय है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति स्वतंत्रता का मूल्य नहीं समझते।

भारतीय संविधान पवित्र : उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar ) ने कहा कि भारतीय संविधान ( indian constitution ) पवित्र है। इसे संविधान ( constitution ) के संस्थापकों, संविधान सभा के सदस्यों द्वारा 18 सत्रों में, बिना किसी व्यवधान, बिना उपद्रव, बिना नारेबाजी और बिना कोई पोस्टर लहराए, तीन साल की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि अब कुछ लोग हमारे देश को विभाजित ( divide the country ) करना चाहते हैं। यह अज्ञानता की चरम सीमा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Vice President Jagdeep Dhankhar उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय संविधान सांसद राहुल गांधी अमेरिकी सांसद इल्हान उमर जगदीप धनखड़ राहुल गांधी