हुगली में शोभायात्रा के बीच दो गुटों में हिंसक झड़प और आगजनी, महिलाओं और बच्चों पर भी पथराव

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हुगली में शोभायात्रा के बीच दो गुटों में हिंसक झड़प और आगजनी, महिलाओं और बच्चों पर भी पथराव

NEW DELHI. पश्चिम बंगाल में रविवार (2 अप्रैल) को एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हुगली में बीजेपी की शोभा यात्रा के दौरान जमकर आगजनी और पथराव हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोषके रिशरा में कार्यक्रम में बवाल हुआ है। हुगली में रामनवमी के बाद ये कार्यक्रम हुआ था। बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया है। हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अभी भी पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है।




— ANI (@ANI) April 2, 2023



पहले हावड़ा में हुई थी हिंसा



इससे पहले रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर के काजीपाड़ा इलाके में हिंसा हुई थी। घटना तब हुई जब शोभायात्रा काजीपाड़ा इलाके से गुजर रही थी। हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई, जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई कार में आग लगा दी गई थी। मुख्यमंत्री बनर्जी ने आरोप लगाया था कि हावड़ा में हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल जैसे अन्य दक्षिणपंथी संगठन हथियारों के साथ शामिल थे। बताया जा रहा हुगली के रिशरा में हिंदू संगठन शोभायात्रा निकाल रहे थे। इस जुलूस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे। दिलीप घोष के जाने के बाद अचानक दो संप्रदायों में मारपीट शुरू हो गई। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।



यह खबर भी पढ़ें






शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया




— ANI (@ANI) April 2, 2023



बीजेपी नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों पर पथराव किया गया। हावड़ा में हुई हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के बाद लगातार दो दिन तक अशांति के बाद शिवपुर क्षेत्र में स्थिति बिगड़ गई थी। कई घंटों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। रामनवमी उत्सव के दौरान हावड़ा जिले के काजीपारा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान ही हिंसा हुई कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था। पथराव भी हुआ था।



मेरे आंख और कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहाः ममता बनर्जी



हावड़ा वाली घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मेरे आंख और कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से शोभायात्रा को लेकर ना जाएं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए थी। मैंने कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है। ममता ने आगे हावड़ा हिंसा को दंगे का नाम दिया था। उन्होंने कहा था, 'मैंने सुना है कि हावड़ा में दंगा हुआ है।' उन्होंने कहा था कि हिंसा के सिलसिले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया कि कुछ अफसरों की ओर से ढिलाई बरती गई। झड़प में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Violence flares up again in Bengal procession in Hooghly violent clash between two groups stones pelted on women and children बंगाल में फिर भड़की हिंसा हुगली में शोभायात्रा दो गुटों में हिंसक झड़प महिलाओं और बच्चों पर पथराव