क्या वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का 20 साल पुराना रिश्ता टूटने वाला है ?

भारत के पूर्व क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच तलाक की खबरें सामने आई हैं। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके है। अब उनके रिश्ते में खटास के खबरे सामने आ रही है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
virender-sehwag-divorce
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेटरों की तलाक की खबरें हाल ही में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के बीच तलाक का मामला सामने आया है। शादी के 20 साल बाद दोनों के बीच अलगाव की खबरें आ रही हैं। यदि ऐसा हुआ तो तो इससे फैंस के लिए बड़ा झटका लग सकता हैं। इनके पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच अलगाव की चर्चा के बाद, मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी की शादी में भी खटास की खबरें आई थी।

कौन हैं वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत? कब और कैसे हुई पहली मुलाकाल,  21 साल बाद आई रिश्ते में दरार | who is virender sehwag wife Aarti Ahlawat  know his interesting

युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ सही है!

सोशल मीडिया पर रिश्ते की स्थिति

सहवाग और उनकी पत्नी आरती के बीच सोशल मीडिया पर हाल के समय में कुछ बदलाव नजर आए हैं। 2023 में उन्होंने एक साथ कोई पोस्ट नहीं किया और एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि, आरती के नाम में अभी भी सहवाग लिखा हुआ है, जिससे कुछ सवाल उठ रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी।

IPL Auction Live : लखनऊ ने पंत को सबसे महंगी कीमत पर खरीदा, सबसे महंगे स्पिनर चहल

2023 में पोस्ट की आखिरी बार आरती के लिए तस्वीर

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पत्नी आरती के लिए सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट अप्रैल 2023 में किया था। इस पोस्ट में उन्होंने दुबई की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था "जीने और सपने देखने के बीच कहीं।" इसके बाद से सहवाग ने कोई भी पोस्ट अपनी पत्नी के साथ नहीं डाला, और न ही पिछले साल की एनवर्सिरी पर कोई खास संदेश दिया।

MP News: पति ने मायके जाने से रोका तो नाराज पत्नी ने 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग

कौन हैं आरती अहलावत?

नई दिल्ली की रहने वालीं आरती अहलावत ने ज्यादातर समय अपनी पहचान को एक आम इंसान के तौर पर ही रखा है। 16 दिसंबर 1980 को जन्मीं आरती ने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। साल 2000 के आसपास सहवाग और उनकी लव स्टोरी चली और फिर 2004 में दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के चेयरमैन रहे अरुण जेटली के आवास पर शादी की थी।

विवाह में फेरे की जगह रील बनाने में बिता रहे समय, इसलिए हो रहे तलाक: संत-पुजारी

वीरेंद्र सहवाग-आरती अहलावत का रिश्ता

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की शादी को 20 साल हो चुके हैं। दोनों की मुलाकात बचपन में हुई थी, और 17 साल की जान-पहचान के बाद इन दोनों ने शादी की थी। शुरूआत में सहवाग के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन अंत में सहवाग की जिद के सामने परिवार को झुकना पड़ा।

सहवाग के दो बेटे और उनका क्रिकेट करियर

वीरेंद्र सहवाग और आरती के दो बेटे हैं, आर्यवीर और वेदांत। दोनों बेटे दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में आर्यवीर ने कुच विहार ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आए थे, और उन्होंने 297 रन की शानदार पारी खेली थी।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया हिंदी न्यूज अफवाहें सोशल मीडिया नेशनल हिंदी न्यूज Virender Sehwag Virender Sehwag Divorce Aarti Ahlawat