राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज से होगी शुरू, 16 दिन में 20 जिलों का करेंगे सफर, यहां देखें शेड्यूल

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में 16 दिनों में 1300 किलोमीटर की होगी। इसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण और वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
voter-adhikar-yatra-bihar-rahul-gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज (17 अगस्त) से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जार रहे हैं। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और इसके दौरान 20 जिलों में कुल 1300 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। राहुल गांधी के इस कदम को लोकतंत्र और चुनावों की निष्पक्षता की रक्षा की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। उनके साथ इस यात्रा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे।

वोटर अधिकार यात्रा का पूरा शेड्यूल

यह यात्रा 16 दिन में 20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। यात्रा की शुरुआत सासाराम से होगी और इसका समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वोटर अधिकार रैली के साथ होगा। इस रैली में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़िए...सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: बिहार के 65 लाख नामों की लिस्ट अब होगी वेबसाइट पर सार्वजनिक

20 जिलों में 16 दिन की यात्रा का पूरा शेड्यूल

बिहार के 20 जिलों में 16 दिनों तक चलने वाली राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का शेड्यूल इस प्रकार है-

दिनांकजगह
17 अगस्तसासाराम, डेहरी ऑन सोन, रोहतास
18 अगस्तकुदम्बरा, औरंगाबाद, देव, गुटारू
19 अगस्तपुनामा वनवीरगंज, गया से नवादा होते हुए बरबीघा
20 अगस्तब्रेक दिन
21 अगस्ततीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरदा, जमुई होकर मुंगेर
22 अगस्तचंदन बाग चौक, मुंगेर से सुल्तानगंज होकर भागलपुर
23 अगस्तबटाटी, कुरसेला से कोढा और कटिहार होकर पुर्निया
24 अगस्तखुस्कीबाग, पुर्णिया से चांदनी चौक, अररिया होकर नरपतगंज
25 अगस्तब्रेक दिन
26 अगस्तहरेठ चौक, सुपौल से फूलपरास, सकरी, मधुबनी होकर दरभंगा
27 अगस्तगंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होकर सीतामढ़ी
28 अगस्तटीगा रोड, सीतामढ़ी से कोठारी होकर पश्चिमी चंपारण
29 अगस्तबेतिया, पश्चिमी चंपारण से गोपालगंज होकर सीवान
30 अगस्तछपरा, सारण से आरा, भोजपुर
31 अगस्तब्रेक दिन
01 सितंबरयात्रा समापन, पटना

यह यात्रा इन जिलों में कांग्रेस की सशक्त उपस्थिति का अहसास कराएगी और उन मुद्दों को उठाएगी जो जनता के मतदाता अधिकारों के हनन से जुड़ी हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मझौली इंद्राना में किराए के कमरे से मिले डकैती के सुराग, बिहार गैंग कनेक्शन पर पुलिस की नजर

जानें क्या है वोटर अधिकार यात्रा का उद्देश्य

राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा करना है। उन्होंने अपने ट्वीट में इस यात्रा को लोकतंत्र के लिए आवश्यक कदम बताया। राहुल गांधी ने इसे संविधान की रक्षा के लिए एक लड़ाई करार दिया और बिहारवासियों से इसमें भाग लेने की अपील की। यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) और कथित वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित की जा रही है।

पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग और भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने यात्रा की शुरुआत से पहले बयान दिया। इसमें उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजाद भारत में वोट देने का अधिकार सबसे बुनियादी स्वतंत्रता है। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा का डबल इंजन बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उनका दावा था कि दलित, वंचित, शोषित और अल्पसंख्यकों से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, जो लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला है।

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि इस यात्रा में मुख्य रूप से चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएआईआर) के मुद्दे को उठाया जाएगा। वोट चोरी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र है, न केवल वोटों को चुराने का, बल्कि नागरिकों की पहचान को मिटाने का भी। उनकी यह अपील थी कि बिहार के लोग इस यात्रा में भाग लें ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके।

ये खबर भी पढ़िए...बिहार न्यूज: आधार कार्ड नागरिकता का पक्का प्रमाण नहीं, बिहार SIR सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

वोटर अधिकार रैली से होगा यात्रा का समापन

इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाली वोटर अधिकार रैली के साथ होगा। इस रैली में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता एकत्र होंगे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष को और अधिक मजबूत करेंगे। यह रैली बिहारवासियों के लिए एक अहम मौका होगा ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की दिशा में कदम उठा सकें।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राहुल गांधी कांग्रेस बिहार न्यूज चुनाव आयोग की निष्पक्षता कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा वोटर अधिकार यात्रा राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा