/sootr/media/media_files/2025/08/13/clues-found-rented-room-majhauli-bihar-gang-connection-2025-08-13-15-26-51.jpg)
सिहोरा के खितौला में करोड़ों की बैंक डकैती की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मझौली के इंद्राना में एक किराए के कमरे में रह रहे थे। यहां से ही उन्होंने कपड़े और बाइक बदलकर फरार होने की योजना बनाई। मौके से एक बाइक और कुछ सामान जब्त किया गया है, हालांकि पुलिस ने बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
12 दिन से किराए पर रह रहे थे लुटेरे
स्थानीय निवासी प्रदीप बर्मन के मुताबिक, चार संदिग्ध युवक करीब 12–13 दिनों से इस इलाके में रह रहे थे। वे सुबह घर से निकल जाते और देर शाम लौटते थे। आसपास के लोगों को उन्होंने बताया था कि वे लोन का काम करते हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि आरोपी वारदात के दिन सुबह जल्दी निकल गए थे। आसपास के रहवासियों के बयान से यहां अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग 12 से 13 दिनों तक आरोपियों ने रेकी की थी। वहीं, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में इतनी बड़ी मात्रा में सोना मौजूद होना की जानकारी भी आरोपियों को किस तरह लगी, यह भी जांच का एक पहलू है।
भागने के लिए चुना टोल से बचने वाला रास्ता
अब तक की जांच में जो सामने आया है, उसके अनुसार डकैतों ने सिहोरा से मझौली जाने वाले मार्ग का उपयोग किया, जो कटनी और दमोह से भी जुड़ता है। इस रोड पर टोल से बचकर निकलने के कई वैकल्पिक रास्ते हैं, जिससे पुलिस को चकमा देना आसान हो गया। इस वजह से पुलिस अब पूरे रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। यही नहीं, आरोपियों ने ट्रैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं किया है।
मझौली इंद्राना में किराए के कमरे से मिले डकैती के सुराग
|
20 से अधिक पुलिस टीमें और बिहार गैंग का शक
डकैती की गुत्थी सुलझाने के लिए 20 से अधिक पुलिस टीमें बनाई गई हैं। आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज एकत्र कर उनका विश्लेषण किया जा रहा है। जिले की सभी सीमाओं की नाकेबंदी की गई है और सीसीटीवी से मिले फोटो अन्य जिलों की पुलिस को भेजे गए हैं।
पुलिस को शक है कि यह वारदात 26 नवंबर 2022 को कटनी के बरगवां में मणप्पुरम गोल्ड लोन में हुई डकैती से मेल खाती है, जिसे बिहार की कुख्यात गैंग ने अंजाम दिया था। उस गैंग का सरगना सुबोध सिंह जेल में बैठकर घटनाओं की योजना बनाता था और सदस्यों को अलग-अलग काम सौंपता था ताकि वे एक-दूसरे को पहचान न सकें।
ये खबर भी पढ़िए...रिटायर्ड पुलिसकर्मी निकला केवराडीह डकैती कांड का मास्टरमाइंड
अब अपराधियों के स्केच मिलने की उम्मीद
अब जब पुलिस आरोपियों के एक ठिकाने तक पहुंच चुकी है, तो उम्मीद है कि आसपास के लोगों के बयान के आधार पर संदिग्धों के स्केच तैयार किए जा सकेंगे। फिलहाल, पुलिस के सूत्रों के अनुसार मझौली में किराए पर लिए गए कमरे से मिले सामान और बरामद बाइक की जांच जारी है, जबकि पुलिस बिहार कनेक्शन की भी गहन जांच कर रही है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मझौली न्यूज़ | डकैती का मामला | डकैती की साजिश | मझौली में डकैती की साजिश | MP News