Retired policeman turned out to be the mastermind of Kevradih robbery case : केवराडीह डकैती कांड की पूरी साजिश रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने रची थी। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 मार्च को 7 नकाबपोश डकैतों ने किसान परिवार पर पिस्टल और तलवार अड़ाकर 6 लाख की डकैती की। इस मामले में रिटायर्ड पुलिसकर्मी सहित 10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
किसान परिवार को बनाया निशाना
खरोरा थाना क्षेत्र में केवराडीह गांव आता है। किसान राधेलाल रहते हैं। घटना वाले दिन घर में उनकी पत्नी, मां, एक बेटी और बहू थी। यह सभी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब 7 आदमी आए। शोरगुल की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी उठ गए।
राधेलाल के अनुसार अचानक उनके कमरे में 2-3 लोग आ गए। हाथ में तलवार, बंदूक और चाकू लिए थे। गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वे लोग कहने लगे सभी चुप रहो, चुप रहो। चिल्लाना मत बोलकर तलवार से मारने लगे, जिसको हम लोगों ने हाथ अड़ाकर रोका।
ये खबर भी पढ़ें... कोंडागांव की महिलाएं छत्तीसगढ़ के लिए बनीं सुपर मॉडल,कमा रहीं मोटे पैसे
परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर भागे
राधेलाल ने बताया कि डकैतों ने परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर भी बांध दिए थे। इसके बाद डकैतों ने घर में रखे अलमारी से कैश और जेवर निकालकर एक बैग में रखकर वहां से भाग निकले। इसके बाद राधेश्याम ने करीब 3 बजे रात खरोरा पुलिस को सूचना दी थी।
ये खबर भी पढ़ें... 49 नक्सलियों ने जवानों के सामने झुकाया हथियार, 68 लाख का था इनाम
स्निफर डॉग की मद्द से हुआ खुलासा
किसान से सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम तथा रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। पड़ताल में डॉग स्क्वायड की जब मदद ली गई तो स्निफर डॉग राधेलाल के घर से निकलकर गांव के बाहर लाली डबरी तक जाकर लौटता रहा। उसके आगे बलौदा बाजार हाइवे सड़क जाती है। अनुमान लगाया गया कि डकैत इसी रास्ते से दूसरे जिले में भाग निकले होंगे।
ये खबर भी पढ़ें... बीएड और डीएलएड कोर्स के लिए प्रवेश शुरू, व्यापमं लेगी परीक्षा
इस पर बलौदा बाजार, बेमेतरा और अन्य जिलों को भी अलर्ट किया गया। आधा दर्जन संदेही बलौदाबाजार, बेमेतरा से हिरासत में लिए गए और उनसे हुई पूछताछ के बाद पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस शाम को पूरे मामले का खुलासा करेगी।
रायपुर डकैती केस | रायपुर डकैती केस खुलासा | raipur crime | Raipur Crime News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today