/sootr/media/media_files/2025/03/28/VlnZNL1idoXCf623SwDF.jpg)
शराब कंपनी | नई शराब नीति | छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला | छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | chhattisgarh Excise department | new excise policy | New excise policy approved : छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के अनुसार एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी। इसका मतलब यह हुआ कि 1000 रुपए की बोतल पर 40 रुपए तक कीमत कम हो जाएगी। नई नीति के अनुसार मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा प्रदेश में नहीं बिकेगा।
ये खबर भी पढ़ें... राज्यपाल रामेन डेका के काफिले की चपेट में आने से महिला की मौत
नई आबकारी नीति के तहत खरीदी
आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए रेट ऑफर किए थे। इससे शराब की सप्लाई कम कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। 20 मार्च को इसे खोला गया, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया। इसके बाद शराब की फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल काॅलेज में अब मरीजों के लिए WiFi फ्री, App से करना होगा पंजीयन
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में LIVE दर्शन , नहीं जलेगी घी ज्योति
देखें नई प्राइस लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में 4 नए फ्लाई ओवर और कामकाजी महिलाओं के लिए 3 हॉस्टल बनेंगे
शराब कंपनी | नई शराब नीति | छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला | छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | chhattisgarh Excise department | new excise policy | New excise policy approved