1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

New Excise Policy 2025 : आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए रेट ऑफर किए थे। नई दरों के अनुसार एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
New Excise Policy 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शराब कंपनी | नई शराब नीति | छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला | छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | chhattisgarh Excise department | new excise policy | New excise policy approved : छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025-26 के लिए शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के अनुसार एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी। इसका मतलब यह हुआ कि 1000 रुपए की बोतल पर 40 रुपए तक कीमत कम हो जाएगी। नई नीति के अनुसार मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा प्रदेश में नहीं बिकेगा।

ये खबर भी पढ़ें... राज्यपाल रामेन डेका के काफिले की चपेट में आने से महिला की मौत

नई आबकारी नीति के तहत खरीदी  

आबकारी विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए रेट ऑफर किए थे। इससे शराब की सप्लाई कम कीमत पर सुनिश्चित की जा सके। 20 मार्च को इसे खोला गया, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया। इसके बाद शराब की फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया। 

ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल काॅलेज में अब मरीजों के लिए WiFi फ्री, App से करना होगा पंजीयन

FAQ

छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025-26 के लिए शराब की दरों में क्या बदलाव किया है ?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025-26 के लिए शराब की दरों में 4 प्रतिशत की कमी की घोषणा की है। इसका मतलब है कि 1000 रुपए की बोतल पर 40 रुपए तक की कीमत में कमी आएगी।
नई आबकारी नीति के तहत कौन सी शराब की बोतल छत्तीसगढ़ में नहीं बिकेगी ?
नई आबकारी नीति के तहत मैकडॉवेल नंबर वन का पौव्वा छत्तीसगढ़ प्रदेश में नहीं बिकेगा।
शराब की थोक खरीदी के लिए कौन सा कदम उठाया गया है ?
शराब की थोक खरीदी के लिए 20 मार्च को ऑफर खोला गया था, जिसमें कंपनियों के साथ बातचीत कर समझौता किया गया और इसके बाद शराब की फुटकर दरें तय कर सभी जिलों के कलेक्टरों को सर्कुलर भेजा गया।

ये खबर भी पढ़ें... नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में LIVE दर्शन , नहीं जलेगी घी ज्योति

देखें नई प्राइस लिस्ट

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में 4 नए फ्लाई ओवर और कामकाजी महिलाओं के लिए 3 हॉस्टल बनेंगे

शराब कंपनी | नई शराब नीति | छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला | छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग | chhattisgarh Excise department | new excise policy | New excise policy approved

New excise policy approved new excise policy chhattisgarh Excise department छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला नई शराब नीति शराब कंपनी