मेडिकल काॅलेज में अब मरीजों के लिए WiFi फ्री, App से करना होगा पंजीयन

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में मरीजों को पंजीयन कराने में काफी समस्याएं होती थी। कई बार नेटवर्क इश्यू की वजह से आभा एप से पंजीयन नहीं हो पाता था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
WiFi free for patients medical college registration through App the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में मरीजों को पंजीयन कराने में काफी समस्याएं होती थी। कई बार नेटवर्क इश्यू की वजह से आभा एप से पंजीयन नहीं हो पाता था। जिसे ध्यान में रखते हुए अब ओपीडी पंजीयन काउंटर के पब्लिक एरिया में फ्री वाईफाई की सुविधा चालू की गई है।

ऐसे में रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज राज्य का पहला वाईफाई सुविधा देने वाल अस्पताल बन गया है। ओपीडी पर्ची पंजीयन काउंटर के पास पूरे पब्लिक एरिया में फ्री वाईफाई जोन की सुविधा की शुरुआत की गई है।

यह खबर भी पढ़ें...डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

आभा एप से कराना होगा पंजीयन

बताया जा रहा है कि कई बार यहां मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने से पंजीयन नहीं हो पाता था। ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब मरीजों और उनके परिजनों को वाईफाई का उपयोग कर आभा एप के माध्यम से अपना पंजीयन टोकन नंबर लेकर पर्ची कटवाने में आसानी होगी।

आभा एप में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया है कि आभा एप में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जिनका एप से पंजीयन होगा, वही मेडिकल कॉलेज के मरीज कहलाएंगे। इसे देखते हुए रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज अस्पताल में वाईफाई की सुविधा ओपीडी मरीज के लिए शुरू की गई है।

यह खबर भी पढ़ें...पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा

FAQ

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पंजीयन के लिए क्या नई सुविधा शुरू की गई है?
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पंजीयन काउंटर के पब्लिक एरिया में फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू की गई है।
ओपीडी पंजीयन के लिए आभा एप का उपयोग क्यों जरूरी है?
आभा एप में पंजीयन करना अनिवार्य है, क्योंकि केवल आभा एप से पंजीयन करने वाले ही मेडिकल कॉलेज के मरीज माने जाएंगे।
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज का अस्पताल किस मामले में राज्य का पहला बन गया है?
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज का अस्पताल राज्य का पहला अस्पताल बन गया है, जिसमें ओपीडी पंजीयन काउंटर के पास फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू की गई है।

यह खबर भी पढ़ें...

महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर

 

 

MEDICAL COLLEGE | CG medical colleges | CG government medical college | CG News | cg news today | cg news in hindi

cg news in hindi cg news today CG News CG government medical college CG medical colleges MEDICAL COLLEGE