छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल काॅलेज में मरीजों को पंजीयन कराने में काफी समस्याएं होती थी। कई बार नेटवर्क इश्यू की वजह से आभा एप से पंजीयन नहीं हो पाता था। जिसे ध्यान में रखते हुए अब ओपीडी पंजीयन काउंटर के पब्लिक एरिया में फ्री वाईफाई की सुविधा चालू की गई है।
ऐसे में रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज राज्य का पहला वाईफाई सुविधा देने वाल अस्पताल बन गया है। ओपीडी पर्ची पंजीयन काउंटर के पास पूरे पब्लिक एरिया में फ्री वाईफाई जोन की सुविधा की शुरुआत की गई है।
बताया जा रहा है कि कई बार यहां मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने से पंजीयन नहीं हो पाता था। ऐसे में मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब मरीजों और उनके परिजनों को वाईफाई का उपयोग कर आभा एप के माध्यम से अपना पंजीयन टोकन नंबर लेकर पर्ची कटवाने में आसानी होगी।
आभा एप में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया है कि आभा एप में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जिनका एप से पंजीयन होगा, वही मेडिकल कॉलेज के मरीज कहलाएंगे। इसे देखते हुए रायगढ़ के मेडिकल काॅलेज अस्पताल में वाईफाई की सुविधा ओपीडी मरीज के लिए शुरू की गई है।