नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में LIVE दर्शन , नहीं जलेगी घी ज्योति

चैत्र नवरात्रि रविवार यानी 30 मार्च 2025 से शुरू हो रही है। घी में मिलावट की आशंका के कारण डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर में घी के ज्योति कलश जलाने पर रोक लगी है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
LIVE Darshan Bamleshwari temple during Navaratri ghee lamps not be lit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चैत्र नवरात्रि रविवार यानी 30 मार्च 2025  से शुरू हो रही है। घी में मिलावट की आशंका के कारण डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी और राजनांदगांव की पाताल भैरवी मंदिर में घी के ज्योति कलश जलाने पर रोक लगी है। वहीं डोंगरगढ़ में 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेंगी।

यह खबर भी पढ़ें...डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

LIVE दर्शन की व्यवस्था

दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में 6 हजार ज्योति कलश जलाए जाएंगे। श्रद्धालु 1100 रुपए देकर तेल और 2100 रुपए में घी की ज्योति जलवा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। LIVE दर्शन, ऑनलाइन ज्योति कलश, भक्तों के ठहरने समेत मंदिर प्रबंधन ने कई व्यवस्थाएं की हैं।

यह खबर भी पढ़ें...पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा

मां महामाया 52 शक्ति पीठों में से एक है

बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती को समर्पित है। ये 52 शक्ति पीठों में से एक है। देवी महामाया को कोसलेश्वरी के रूप में भी जाना जाता है, जो पुराने दक्षिण कोसल क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं।

यह खबर भी पढ़ें...महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

FAQ

चैत्र नवरात्रि के दौरान डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के मंदिरों में किस कारण से घी के ज्योति कलश जलाने पर रोक लगाई गई है?
घी में मिलावट की आशंका के कारण डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी और राजनांदगांव की पाताल भैरवी मंदिर में घी के ज्योति कलश जलाने पर रोक लगाई गई है।
डोंगरगढ़ स्टेशन पर कितनी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है?
डोंगरगढ़ स्टेशन पर 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है।
दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में कितने ज्योति कलश जलाए जाएंगे?
दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर में 6 हजार ज्योति कलश जलाए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें...CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर

बम्लेश्वरी मंदिर | डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर | मां बम्लेश्वरी मंदिर | विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर | Bamleshwari temple | Maa Bamleshwari temple | Maa Bamleshwari Temple Dongadgarh

बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर मां बम्लेश्वरी मंदिर विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर Bamleshwari temple Maa Bamleshwari temple Maa Bamleshwari Temple Dongadgarh