बीएड और डीएलएड कोर्स के लिए प्रवेश शुरू, व्यापमं लेगी परीक्षा

B.Ed and D.El.Ed Entrance Exam : बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
B.Ed D.El.Ed courses Admission begins Vyapam conduct exam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

B.Ed and D.El.Ed Entrance Exam : बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 21 हजार से अधिक सीटों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा व्यापमं से आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में बीएड की करीब 14400 और डीएलएड की 6720 सीटें हैं। दोनों कोर्स की डिमांड पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी है। पिछली बार की प्रवेश परीक्षा में बीएड के लिए ढ़ाई लाख और डीएलएड के लिए तीन लाख आवेदन आए थे। जबकि दोनों परीक्षा में करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

यह खबर भी पढ़ें....जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

व्यापमं लेगी परीक्षा

इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदन का अनुमान है। व्यापमं की ओर से प्रवेश परीक्षा 22 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क माफ है। जबकि राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम फीस 350 रुपए है।  पीपीटी व प्री एमसीए के लिए आवेदन 11 तक व्यापमं की ओर से इस साल दस प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 

यह खबर भी पढ़ें....weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम


इनमें प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), एमसीए, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी), बीएससी, एमएससी व पोस्ट बेसिक नर्सिंग आदि की परीक्षाएं शामिल हैं। नर्सिंग को छोड़कर अन्य के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। पीपीटी व एमसीए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। जबकि इसके आवेदन में 12 से 14 अप्रैल तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। 1 मई को दोनों प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 

यह खबर भी पढ़ें....

1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live news | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

CG News cg news hindi cg news in hindi cg news live news cg news update cg news today Chhattisgarh News Chhattisgarh news today chhattisgarh news update