weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से राजधानी रायपुर सबसे गर्म बनी हुई है। यहां तापमान 40.4 डिग्री है। मौसम विभाग ने दो दिन में मौसम में तेज बदलाव का अनुमान जताया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update Heat Wave the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में अप्रैल के शुरुआती दिनों में फिर मौसम बदलने वाला है। 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा।

 ये खबर भी पढ़िए....  जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

द्रोणिका यानी ट्रफ लाइन सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक ट्रफ (द्रोणिका) महाराष्ट्र और कर्नाटक तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से राजधानी रायपुर सबसे गर्म बनी हुई है। यहां तापमान 40.4 डिग्री रहा।

ये खबर भी पढ़िए....  1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

31 मार्च से 3 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आंधी के साथ हल्की बारिश की अनुमान है। इधर गुजरात और बिहार में गर्म हवाओं की वजह से 2-3 डिग्री सेल्सियस पारा बढ़ सकता है।

ये खबर भी पढ़िए....  फर्म संचालिका थी पत्नी, सीजीएसटी चोरी केस में पति को किया गिरफ्तार

वहीं वेस्ट बंगाल और गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र वाले हिस्सें में अगले दो दिन भी लू चलने का अनुमान है। असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल में 30 मार्च से 3 अप्रैल के बीच गर्म और उमस भरा मौसम रह सकता है।

ये खबर भी पढ़िए....  मोदी की सभा में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बोलेरो नदी में गिरी, 2 मौत

 

weather alert | Chhattisgarh Weather Alert | CG weather | CG Weather Forecast | cg Weather News | CG Weather Today | CG Weather Update | छत्तीसगढ़ मौसम | छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट | छत्तीसगढ़ मौसम न्यूज | छत्तीसगढ़ मौसम चेतावनी | रायपुर न्यूज

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम न्यूज छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट छत्तीसगढ़ मौसम CG Weather Update CG Weather Today cg Weather News CG Weather Forecast CG weather Chhattisgarh Weather Alert weather alert