/sootr/media/media_files/2025/03/30/aD1wTyXXFmYCimlHIe8s.jpg)
बिलासपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की आमसभा में शामिल होने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बोलेरो हादसे का शिकार हुई है। बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए नदी में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हुआ।
1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
फूल विसर्जन कर रही महिला को रौंदा
जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोटमी चौकी क्षेत्र में सोन नदी पर बनी पुलिया पर हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार पुल पर पंडरीखार गांव की रमिताबाई फूल विसर्जन कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई।
55 एकड़ के विशाल मैदान में होगी मोदी की आमसभा, 2 लाख लोग होंगे शामिल
पुलिस के अनुसार घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मरने वालों में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी और एक महिला शामिल है। गंभीर हालत होने की वजह से चार घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। बोलेरो सवार सभी मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर के मोहभाठा जा रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सोन नदी में सकरी पुलिया और मोड है। यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने की वजह से वाहन नदी में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं।
पीएम मोदी के लिए अलग हेलीपैड... CM-राज्यपाल का प्लेन भी नहीं उतर पाएगा
FAQ
रायपुर में जापानी महिला का लावारिस हालत में मिला बैग...तलाश जारी
पीएम मोदी की सभा | बिलासपुर न्यूज | पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में | narendra modi chhattisgarh | Bilaspur News | PM Narendra Modi | छत्तीसगढ़ बीजेपी | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today