49 नक्सलियों ने जवानों के सामने झुकाया हथियार, 68 लाख का था इनाम

49 Naxals surrendered In Bijapur : बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 13 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
49 Naxals surrendered before soldiers 68 lakhs reward on head the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

49 Naxals surrendered In Bijapur  : बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 13 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस आत्मसमर्पण में खास बात ये है कि नक्सलियों की कंपनी नंबर 7 का सदस्य 8 लाख का इनामी सोनू हेमला 20 वर्ष भी शामिल है। सोनू सेंट्रल कमेटी का महासचिव बासवरानू का सुरक्षा गार्ड है। बासवराजू देश के सभी नक्सल प्रभावित राज्यों में मोस्ट वटिड नक्सली है। 

यह खबर भी पढ़ें...जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी

इनामी नक्सलियों की मुख्यधारा में वापसी 

रविवार को इसके सुरक्षा गार्ड ने ही पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक 656 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं 346 नक्सली संगठन छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापसी कर चुके हैं। जबकि मुठभेड़ों में 141 नक्सली मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों पर लगातार बढ़ रहे दबाव के चलते नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में वापसी का निर्णय लिया। बस्तर में बीते दो दिनों में 1.41 करोड़ रूपए के इनामी नक्सली मारे गए और आत्मसमर्पण किया है। 

यह खबर भी पढ़ें...weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर कहा है कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के साथ ही नियद नेल्ला नार योजना का असर अब दिखने लगा है। नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब बंदूक छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 2200 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं 350 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। 

 

यह खबर भी पढ़ें...

1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें

 

CG Naxal Attack | CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalites | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News 

Chhattisgarh Naxal News Chhattisgarh Naxalite news Chhattisgarh Naxalites Chhattisgarh Naxalite Chhattisgarh Naxal cg naxal terror CG Naxal News CG Naxal Attack