कोंडागांव जिले की मिट्टी में अब एक नई चमक देखने को मिल रही है। जब खेतों में पीले सूरजमुखी के फूल खिलते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे धरती ने अपनी मुस्कान बिखेर दी हो। यह मुस्कान केवल फूलों की नहीं, बल्कि उन किसानों की भी है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस बदलाव को संभव बनाया है। प्रति एकड़ में चार हजार की लागत है।
प्रदान संस्था ने कोंडागांव ब्लॉक के ग्राम चिचपोलंग, पुसपाल, मटवाल, बावड़ी, बेतबेडा, बनउसरी, मोहलाई और सिलाटी के लगभग 250 किसानों के साथ मिलकर 200 एकड़ भूमि में सूरजमुखी की खेती की एक नई पहल शुरू की है। यह केवल एक फसल नहीं, बल्कि किसानों के लिए आत्मनिर्भर बनने की एक नई यह भी दिखा रही है।
यह खबर भी पढ़ें....जेल में हो रही संस्कृत की पढ़ाई ,मंत्र और श्लोक सीख रहे हैं बंदी
किसानों को 20 डिसमिल से 2 एकड़ तक की ऊपरी जमीनों में सूरजमुखी उगाने का अवसर मिला। ग्राम बावड़ी की बायको और अनीता मरकाम ने पहली बार 2 एकड़ में सूरजमुखी की खेती शुरू की, जबकि प्रवति, आसमती, मंगल और सुकमन जैसे किसान ग्राम बेतबेडा और पुसपाल में 1 एकड़ में खेती कर रहे हैं। पानी कम लगता है।
आत्मनिर्भरता की मिसाल बने किसान और समूह
कोंडागांव की यह पहल केवल एक खेती की कहानी नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते किसानों की सफलता की कहानी है। सूरजमुखी के पीले फूल सिर्फ खेतों को नहीं, बल्कि किसानों के जीवन को भी रोशन कर रहे हैं। यह पूरी कहानी कोंडागांव के किसानों की आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण प्रेरणादायक है।
यह खबर भी पढ़ें....weather alert ... रायपुर सबसे गर्म, 2 से बन रहा आंधी-बारिश का सिस्टम
महिला समूह खुद निकाल रहीं सूरजमुखी से तेल
कोंडागांव के किसानों ने केवल सूरजमुखी उगाने तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि तेल निकालने के लिए 6 गांवों में आयल एक्सपेलर मशीनें भी लगाई गई हैं। ग्राम चिचपोलंग, पुसपाल, मटवाल, बावड़ी, बेतबेडा और सिलाटी में महिला स्व सहायता समूहों को यह मशीनें दी गई हैं, ताकि वे खुद तेल निकाल सकें और इसे बाजार तक पहुंचा सकें। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें एक नई पहचान भी दे रही है।
यह खबर भी पढ़ें....
1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
MCB में बेलगाम अवैध खनन, प्रशासन की लापरवाही से गई दो जानें
Bastar News | Bastar News in Hindi | छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live news | cg news today