हरिद्वार में गंगा सूखी तो दिखा अंग्रेजों के जमाने का कारनामा

हरिद्वार में इस समय गंगा नदी की सफाई का काम चल रहा है। इस कारण हर की पौड़ी और वीआईपी घाट पर बहने वाली गंगा की धारा सूख गई है। गंगा की धारा सूखने से एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
~पानी के अंदर कहां से आया रेलवे ट्रैक~
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तराखंड के हरिद्वार में इस समय गंगा नदी की सफाई का काम चल रहा है। गंग नहर बंद होने की वजह से हर की पौड़ी और VIP घाट पर बहने वाली धारा सूख गई है। धारा सूखने की वजह से नजारा बिल्कुल अलग हो गया है। दरअसल वीआईपी घाट पर गंगा नदी में रेलवे ट्रैक दिखाई दे रहा है। रेलवे ट्रैक को देखकर लोग हैरान हो गए और सोचने लगे कि आखिर रेलवे ट्रैक पानी के अंदर कब बिछाया गया?

बता दें कि गंग नहर की मुख्य धारा को फिलहाल नील धारा में छोड़ दिया गया है। पानी की कमी के कारण हरिद्वार में गंगा किनारे रोड़ी बेलवाला में अंग्रेजों के जमाने में बनी रेलवे ट्रैक दिखने लगी है। यह रेलवे ट्रैक छोटा है और माना जा रहा है कि इसपर छोटी-छोटी रेलगाड़ियां चलती थीं, जो बच्चों के मनोरंजन के लिए होती थीं और बच्चों को गंगा किनारे घुमाती थीं और एक जगह से दूसरी जगह छोड़ती थीं। धीरे-धीरे लोगों में इसके बारे में जानकारी खत्म होने लगी।

लोगों में बढ़ी उत्सुक्ता

इस समय गंगा घाट पर सफाई का काम चल रहा है, इसलिए ये रेलवे ट्रैक दिखने लगे हैं, जिससे लोगों में इस रेलवे ट्रैक के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। लोग सोचने पर मजबूर हैं कि क्या यहां कभी ट्रेन चलती थी? जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश काल में गंगा और नील नदी के बीच एक बहुत बड़ा मैदान था, जिसे रोड़ी बेलवाला के नाम से जाना जाता था। साथ ही यहां घना जंगल भी था।

छत्तीसगढ़ के युवक का UP में किडनैप, हरिद्वार जा रहे थे दो भाई... मारपीट कर उठा ले गए बदमाश

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर दूर

हालांकि, फोरलेन हाईवे बनने के बाद यह क्षेत्र पूरी तरह बदल गया है। ऐसे में अंग्रेजों के जमाने की यादें धीरे-धीरे धुंधली पड़ने लगीं। नदी में पानी न होने के कारण जब ये रेलवे ट्रैक नजर आए तो अंग्रेजों के जमाने की यादें फिर से ताजा हो गईं। आपको बता दें कि यह रेलवे ट्रैक हरिद्वार रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर दूर है। इस रेलवे ट्रैक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

PHOTOS: हरिद्वार में गंगा के नीचे मिलीं ट्रेन की पटरियां! पानी के अंदर कहां से आया रेलवे ट्रैक, खुल गया रहस्य

श्रद्धालु हैं निराश

वहीं हर की पौड़ी पर डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं है, जिससे श्रद्धालु निराश हो रहे हैं। दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर की पौड़ी की बजाय मालवीय घाट और अन्य गंगा घाटों पर स्नान करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को डुबकी लगाने के लिए गंगा में पर्याप्त पानी छोड़ना चाहिए। बता दें कि यूपी सिंचाई विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव के लिए गंग नहर को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण इस समय हर की पौड़ी पर पानी नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हिंदी न्यूज Haridwar हरिद्वार अंग्रेज सरकार हरिद्वार न्यूज रेलवे ट्रैक गंगा नदी