मौसम पूर्वानुमान (27 अगस्त) : देशभर में हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, MP में आंधी के संकेत

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान (weather Forecast) अनुसार 27 अगस्त को पूरे भारत में तापमान और हवा की गति के अनुसार अलर्ट जारी हैं। उत्तर भारत में कोहरा, पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी, दक्षिण में नमी और हल्की बारिश की संभावना है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
WEATHER FORECAST

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 अगस्त के लिए पूरे भारत का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान (weather Forecast) जारी किया है। देश के विभिन्न राज्यों में तापमान, वर्षा और हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा।

उत्तर भारत में कोहरा और आंशिक बारिश, पश्चिम और मध्य भारत में उच्च तापमान, दक्षिण भारत में नमी और आंशिक वर्षा, और पूर्वी भारत में हल्की बारिश का अनुमान है। IMD ने कुछ राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है। इस रिपोर्ट में प्रमुख शहरों और मध्यप्रदेश के शहरों के लिए तापमान और मौसम की तालिका भी शामिल है।

मध्यप्रदेश का मौसम पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश में 27 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अधिकतम 36-37°C, न्यूनतम 24-25°C। रायपुर और बिलासपुर में धूप और हल्की वर्षा। हवा पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम से 10-15 km/h। IMD ने मध्यप्रदेश में वर्षा और आंधी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

MP के प्रमुख 5 शहरों की तालिका...

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानमौसम की स्थिति
भोपाल37°C25°Cसामान्य मौसम
इंदौर36°C24°Cसामान्य मौसम
जबलपुर36°C25°Cआंशिक बादल
ग्वालियर35°C24°Cहल्की धूप
सागर36°C25°Cआंशिक बादल

भारत का मौसम पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम पूर्वानुमान (weather Forecast) में आगामी 48 घंटों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों में कहीं-कहीं गरज-चमक और तूफानी हवा के साथ भारी वर्षा हो सकती है।

इस मौसम की स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र और सक्रिय मानसून प्रणाली के कारण उत्पन्न हुई है, जो अगले एक सप्ताह तक देश के विभिन्न हिस्सों में प्रभाव डाल सकती है।

IMD ने चेताया है कि 26 से 31 अगस्त के बीच राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। विशेषकर पंजाब में 21 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 12 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।

भारत के 20 प्रमुख शहरों का मौसम तालिका...

शहरराज्यअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानमौसम की स्थिति
दिल्लीदिल्ली36°C26°Cआंशिक बादल
मुंबईमहाराष्ट्र34°C25°Cहल्की वर्षा
कोलकातापश्चिम बंगाल34°C25°Cआंशिक वर्षा
चेन्नईतमिलनाडु34°C26°Cगर्म, उमस
बेंगलुरुकर्नाटका30°C20°Cआंशिक बादल
हैदराबादतेलंगाना33°C24°Cधूप और बादल
जयपुरराजस्थान40°C28°Cतेज धूप
अहमदाबादगुजरात38°C27°Cगर्म
पटनाबिहार35°C26°Cधूप और बादल
रांचीझारखंड33°C24°Cहल्की वर्षा
भोपालमध्यप्रदेश37°C25°Cसामान्य मौसम
इंदौरमध्यप्रदेश36°C24°Cसामान्य मौसम
जबलपुरमध्यप्रदेश36°C25°Cसामान्य मौसम
लखनऊउत्तर प्रदेश36°C25°Cहल्की धुंध
गोरखपुरउत्तर प्रदेश35°C24°Cआंशिक बादल
नैनीतालउत्तराखंड29°C17°Cसाफ, ठंडक
देहरादूनउत्तराखंड30°C18°Cसाफ मौसम
अमृतसरपंजाब37°C25°Cशुष्क मौसम
सूरतगुजरात38°C27°Cगर्म, हल्का बादल
कोच्चिकेरल32°C24°Cहल्की वर्षा

thesootr links

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक

जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

तापमान बारिश मध्यप्रदेश का मौसम भारत का मौसम IMD भारतीय मौसम विभाग weather forecast मौसम पूर्वानुमान